राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली पर यात्रियों को रेलवे ने दिया तोहफा, पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन - Jaipur News

दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों के ज्यादा भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और पुणे-जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

पुणे जयपुर पुणे स्पेशल ट्रेन, Pune Jaipur Pune Special Train

By

Published : Oct 18, 2019, 6:11 AM IST

जयपुर.दीपावली के त्यौहार पर रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दीपावली के त्यौहार पर यात्रियों के ज्यादा भार को देखते हुए पुणे-जयपुर-पुणे स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जाएगा. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस और पुणे-जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल रेल सेवाओं में 2 थर्ड एसी, 14 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.

पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

गाड़ी संख्या 82113/ 82114 पुणे-जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 82113 पुणे-जयपुर सुविधा स्पेशल रेलसेवा 22 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को पुणे से मंगलवार को 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 82114 जयपुर-पुणे सुविधा स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को बुधवार को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 01455/ 01456 पुणे जयपुर पुणे किराया स्पेशल रेलसेवा

गाड़ी संख्या 01455 पुणे-जयपुर किराया स्पेशल रेलसेवा 5 नवंबर, मंगलवार को पुणे से 19:50 बजे रवाना होकर बुधवार को 20:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 01456 जयपुर-पुणे किराया स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा 23 अक्टूबर को जयपुर से 21:55 बजे रवाना होकर गुरुवार को 21:25 बजे पुणे पहुंचेगी.

कोटा अजमेर स्पेशल एकतरफा रेलसेवा का होगा संचालन

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09811 कोटा-अजमेर स्पेशल रेलसेवा 18 अक्टूबर को कोटा से 9:30 बजे रवाना होकर 16:45 बजे अजमेर पहुंचेगी.

अहमदाबाद -दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर्व पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद एसी सुपरफास्ट 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

  1. गाड़ी संख्या 82941 अहमदाबाद- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट सुविधा स्पेशल अहमदाबाद से 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला- अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 अक्टूबर और 2 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 अहमदाबाद पहुंचेगी.
  2. गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल रेलसेवा अहमदाबाद से 18 अक्टूबर, 8 नवंबर, 15 नवंबर, 22 नवंबर और 29 नवंबर को शुक्रवार को 16:10 बजे रवाना होकर शनिवार को 6:50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला -अहमदाबाद सुपरफास्ट हमसफर स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19 अक्टूबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर को शनिवार को 15:50 बजे रवाना होकर रविवार को 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details