राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पल्स पोलियो अभियान: कल 21 जिलों के 69 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

रविवार यानी 18 सितम्बर को प्रदेश के 21 जिलों में पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 साल तक के बच्‍चों को दवा पिलाई (Pulse Polio campaign in Rajasthan) जाएगी. इस अभियान के तहत 69 लाख से अधिक बच्चों को दो-बूंद-जिंदगी की पिलाई जायेगी. चिकित्सा मंत्री ने लोगों से बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है.

Pulse Polio campaign in Rajasthan from 18th September, 69 lakh plus kids targeted
पल्स पोलियो अभियान, कल 21 जिलों के 69 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियों की खुराक

By

Published : Sep 17, 2022, 11:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 21 जिलों में रविवार यानी 18 सितम्बर को पल्स पोलियो अभियान संचालित (Pulse Polio campaign on 18th September) होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में 69 लाख से अधिक बच्चों को दो-बूंद-जिंदगी की पिलाई जायेगी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे रविवार को 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ ले जाकर पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएं.

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने बताया कि प्रदेश में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान दो चरणों में संचालित किये जाने हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को द्वितीय चरण में 21 जिलों, अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, नागौर, सिरोही, टोंक, जयपुर-2, बूंदी, सीकर, बांसवाड़ा, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर में पल्स पोलियों आभियान आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया इस वर्ष के प्रथम चरण में 4 जिलों, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर एवं जोधपुर में 19 जून को पोलियो अभियान आयोजित 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई गयी थी.

पढ़ें:झुंझुनू में पल्स पोलियो अभियान, जिला कलेक्टर ने कच्ची बस्ती से किया आगाज

डॉ. पृथ्वी ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाले पल्‍स पोलियो अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. निर्धारित जिलों में कुल 36 हजार 839 पोलियो बूथ लगाये जायेंगे. जहां 4 हजार 452 ट्रांजिट टीमें और 6 हजार 424 मोबाइल टीमें गठित की गयी हैं. साथ ही 1 लाख से अधिक स्वास्थ्यकार्मिकों को रविवार को पोलियो खुराक पीने से छूट गये बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने की जिम्मेदारी दी गयी है.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में 2,17000 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

देश में पोलियो का अंतिम रोगी 13 जनवरी, 2011 को पश्चिम बंगाल में पाया गया. लगातार 3 वर्षां तक पोलियो मुक्त रहने पर 27 मार्च, 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत देश को पोलियो मुक्त घोषित किया था. भारत के पड़ोसी देशों में पोलियो के केसेज होने के कारण राजस्थान तथा देश में पोलियो का पुनः संक्रमण होने का खतरा लगातार बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details