राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बढ़ रहे अवैध ई-रिक्शा से आमजन परेशान...कार्रवाई की मांग

जयपुर के परकोटे में बढ़ रहे ई रिक्शा के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर सोमवार को जयपुर शहर टेंपो मैजिक ऑपरेटर यूनियन की ओर से परिवहन आयुक्त रवि जैन को ज्ञापन सौंपा गया.

जयपुर में ई-रिक्शा से आमजन परेशान, Increasing e-rickshaws in Jaipur people worried
जयपुर में ई-रिक्शा से आमजन परेशान

By

Published : Feb 1, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. शहर के परकोटे के अंतर्गत बढ़ रहे ई-रिक्शा के कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ई रिक्शा के बढ़ते संचालन के कारण अब जयपुर शहर के अंतर्गत जाम की समस्या भी काफी सताने लगी है. इसको लेकर जयपुर शहर टेंपो मैजिक ऑपरेटर यूनियन की ओर से परिवहन आयुक्त रवि जैन को ज्ञापन भी दिया गया.

जयपुर में ई-रिक्शा से आमजन परेशान

इस दौरान जयपुर शहर टेंपो मैजिक यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि जयपुर शहर में विभिन्न मार्गो पर 3000 मिनीबस और 4000 टेंपो मैजिक वाहनों का संचालन किया जाता है. जिससे परिवहन विभाग को काफी राजस्व भी प्राप्त होता था, लेकिन जब से शहर में अवैध ई-रिक्शा का चलन बढ़ा है और इन ई-रिक्शा से सरकार को किसी भी तरह का राजस्व भी नहीं मिल रहा है. यह हर मार्ग पर भी संचालित हो रहे हैं.

उनके ओर से अतिक्रमण भी किया जा रहा है. जिसकी वजह से वर्तमान में करीब 500 के करीब मिनी बसें और दो हजार के करीब टेंपो मैजिक चैनल में रह गए हैं. इससे सरकार का राजस्व भी काफी हद तक कम हुआ है. जयपुर से टेंपो मैजिक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष वेद प्रकाश जायसवाल का कहना है कि, जो जयपुर शहर में टाटा मैजिक और टेंपो चलते हैं, उनका व्यवसाय कोविड काल के बाद खत्म हो गया है और उसका मुख्य कारण अवैध रूप से संचालित होने वाले ई रिक्शा है.

पढ़ें-SPECIAL : अलवर पुलिस को मिलेंगे अत्याधुनिक हथियार और वाहन...अपराध पर नकेल कसने की तैयारी

जायसवाल का कहना है कि इन ई रिक्शा के संचालन के आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अभी तक इन ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जयपुर आरटीओ की ओर से शहर में संचालित होने वाले ई रिक्शा को कलर जोन में बाटना था, लेकिन वह भी नहीं किया गया. इसमें यूनियन ने मांग की है, कि परिवहन आयुक्त रवि जैन इस पर संज्ञान ले और इस पर कार्रवाई भी करें, जिससे कि टेंपो मैजिक दोबारा से शहर में संचालित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details