जयपुर.कोतवाली थाना इलाका में बुधवार देर रात एक बार फिर माहौल बिगड़ गया और दो पक्षों में पथराव हो गया. कल्याणजी का रास्ता स्थित दूसरा चौराहा में दही हांडी के कार्यक्रम में दो पक्षों मे झड़प हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की पीसीआर भी इस पथराव की शिकार हुई. हालांकि, इसके बाद भारी जाब्ता मौके पर बुलाया गया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ लोगों से बात करके शांति के प्रयास शुरू किए.
डीसीपी मनोज कुमार ने बताया कि कल्याणजी का रास्ता स्थित दूसरा चौराहा में दही हांडी का कार्यक्रम चल रहा था. जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. उस दौरान कुछ लोगों ने जेब काटने का आरोप लगाते हुए एक बच्चे को पकड़ा. इसके बाद वह बच्चा वहां से भागा. मौके पर मौजूद लोग माजरे को समझ पाते तभी उन पर पथराव होना शुरू हो गया. भीड़ होने से दूसरे पक्ष की ओर से भी पथराव शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें-प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल, अस्पताल में मरीजों के बेड पर कुत्ते फरमा रहे आराम