जयपुर. नगर निगम के सफाई कर्मचारी इन दिनों सफाई के साथ-साथ शहर को सैनिटाइज करने में भी जुटे हुए हैं. ऐसे में अब इन कोरोना वॉरियर्स को लोग जगह-जगह सम्मानित कर रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं एक प्राइवेट कंपनी ने भी इन सफाई कर्मचारियों के लिए 10 हजार मास्क और 200 लीटर सैनिटाइजर लेकर निगम कार्यालय पहुंची.
शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच देशभर में लागू लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षा का कवच पहने हुए हैं. जबकि सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में देश के कई हिस्सों में इन कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मचारियों को माला पहना कर उन पर पुष्प वर्षा की. वहीं कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी भेंट किया.