राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सफाई कर्मचारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए आगे आए जनप्रतिनिधि और प्राइवेट कंपनी - जयपुर न्यूज

झोटवाड़ा विधानसभा में सफाई और सैनिटाइजेशन में जुटे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. साथ ही एक निजी कंपनी ने सफाईकर्मियों के लिए ट्रिपल लेयर मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया. जिससे उनकी सुरक्षा हो सके.

Jaipur news राजस्थान न्यूज
सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

By

Published : Apr 29, 2020, 8:51 PM IST

जयपुर. नगर निगम के सफाई कर्मचारी इन दिनों सफाई के साथ-साथ शहर को सैनिटाइज करने में भी जुटे हुए हैं. ऐसे में अब इन कोरोना वॉरियर्स को लोग जगह-जगह सम्मानित कर रहे हैं. इस क्रम में बुधवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वहीं एक प्राइवेट कंपनी ने भी इन सफाई कर्मचारियों के लिए 10 हजार मास्क और 200 लीटर सैनिटाइजर लेकर निगम कार्यालय पहुंची.

सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

शहर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच देशभर में लागू लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षा का कवच पहने हुए हैं. जबकि सफाईकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सेवा करने में जुटे हैं. ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं. ऐसे में देश के कई हिस्सों में इन कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सफाई कर्मचारियों को माला पहना कर उन पर पुष्प वर्षा की. वहीं कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी भेंट किया.

निजी कंपनी ने दिया सफाईकर्मियों को सैनिटाइजर

यह भी पढ़ें.COVID-19: प्रदेश में अब तक लिए जा चुके हैं 98 हजार से ज्यादा सैंपल: रघु शर्मा

उधर, एक प्राइवेट कंपनी ने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत जयपुर नगर निगम को कॉविड 19 महामारी से निपटने के लिए 10 हजार ट्रिपल लेयर मास्क और 200 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. जिस पर निगम एडिशनल कमिश्नर अरुण करने कंपनी के प्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा कि ये पहल विभाग के सभी कर्मचारियों और जरूरतमंदों की सुरक्षा में मददगार साबित होगी.

माला पहनाकर किया गया सम्मान

बहरहाल, जयपुर जिले में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनप्रतिनिधि से लेकर सामाजिक संगठन और अब प्राइवेट कंपनी भी मदद के लिए आगे आ रही हैं. इससे सफाई कर्मचारी सहित अन्य कोरोना वॉरियर्स का मनोबल भी बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details