जयपुर. सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को सचिवालय स्थित सूचना एवं जनसम्पर्क मुख्यालय भवन का दौरा किया. इस दौरान डॉ. शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के भवन का बारीकी से अवलोकन किया और सम्पूर्ण भवन में वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुसार निर्माण, सुधार एवं सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें-बाड़मेरः प्रेम-प्रसंग के कारण शिक्षक के काटे नाक और कान, मामला दर्ज
उन्होंने सूचना एवं जनसम्पर्क परिसर में अत्याधुनिक प्रेस ब्रीफिंग हॉल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का निर्माण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही विभाग में आने वाले पत्रकारों की सुविधा के लिए एक मीडिया सेन्टर बनाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की है.
यह भी पढ़ें-भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी महिपाल मदेरणा का मुंबई में होगा इलाज, राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए निर्देश
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के आर्किटेक्ट तथा अधिशासी अभियन्ता को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के भवन की सुधार की विस्तृत योजना का ब्लू प्रिन्ट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने उन्हें विभाग की गतिविधियों, कार्यो तथा अधिकारियों की बैठक व्यवस्था की जानकारी दी.