राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं के खिलाफ जनहित याचिका पेश, जल्द होगी सुनवाई - Public against corruption

पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका राजस्थान में सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था को लेकर दायर की गई है.

राजस्थान हाईकोर्ट  राजस्थान में सरकारी अस्पताल  Rajasthan Highcourt  Government Hospital in rajasthan  सवाई मानसिंह चिकित्सालय  Sawai Mansingh Hospital
अव्यवस्थाओं के खिलाफ जनहित याचिका पेश

By

Published : Nov 9, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश में सरकारी अस्पतालों (Government Hospital) में अव्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) में जनहित याचिका (Public Interest litigation) पेश की गई है. पब्लिक अगेंस्ट करप्शन की ओर से दायर इस जनहित याचिका पर आगामी दिनों में सुनवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महांती की तबीयत में सुधार, घर पर इलाज करेगी डॉक्टरों की टीम

याचिका में कहा गया है कि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह चिकित्सालय (Sawai Mansingh Hospital) में पूरे प्रदेश से मरीजों को रेफर किया जाता है, लेकिन इस अस्पताल की ही दयनीय स्थिति बनी हुई है. हाल ही में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महांती (Judge Indrajit Mahanti) कोरोना पॉजिटिव होने के चलते यहां भर्ती हुए थे. लेकिन वे भी असुविधा और इलाज में लापरवाही के चलते इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने SI भर्ती में चयन नहीं करने पर मांगा जवाब

याचिका में यह भी कहा गया कि एसएमएस के आईसीयू में चूहे देखे जा सकते हैं. वहीं वेंटिलेटर भी सही नहीं हैं. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे सरकारी अस्पतालों में भी ऐसे ही हालात हैं. ऐसे में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की जांच के लिए हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details