जयपुर. राजधानी की गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समितियों में चुनाव के लिए कुल 1034 पदों के लिए लोक सूचना जारी की गई है. दूसरे चरण में गोविंदगढ़ पंचायत समिति में 49 सरपंच और 607 वार्ड पंचों के लिए चुनाव होंगे. शनिवार को सांगानेर पंचायत समिति में 31 सरपंच और 347 वार्ड पंचों के लिए भी सूचना जारी की गई.
गोविंदगढ़ और सांगानेर पंचायत समिति की लोक सूचना जारी जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर जोगाराम ने पंचायत चुनाव में लगने वाले वाहनों को आसानी से पेट्रोल, डीजल पर उपलब्ध कराने के लिए जयपुर जिले की राजस्व सीमा में स्थित 443 पेट्रोल पंपों को अपने यहां पेट्रोल, डीजल और ऑयल का पर्याप्त सुरक्षित स्टॉक रखने के आदेश जारी किए हैं.
बता दें, कि हर पेट्रोल पंप लाइसेंसधारी को अपने पास न्यूनतम एक हजार लीटर पेट्रोल और 2000 लीटर डीजल, 200 लीटर ऑयल रखना होगा. इसकी बिक्री जिला कलेक्टर, जिला अधिकारी प्रथम और द्वितीय द्वारा जारी परमिटों के आधार पर ही की जा सकेगी.
यह भी पढ़ें : 17 साल के हृदेश्वर सिंह गोलाकर शतरंज के यंगेस्ट पेटेंट होल्डर, राष्ट्रपति बाल शक्ति अवार्ड मिलेगा
जिला कलेक्टर के आदेश के अनुसार अधिकृत फीलिंग स्टेशन द्वारा प्रभारी अधिकारी, यातायात प्रकोष्ठ जयपुर की ओर से जारी कूपन के आधार पर जयपुर जिले की राजस्व सीमा में स्थित पेट्रोल पंप द्वारा 30 जनवरी शाम 6 बजे तक वाहनों को पेट्रोल, डीजल उपलब्ध कराया जाएगा. सूची में नाम नहीं होने पर पेट्रोल पंपों के कूपन के आधार पर ईंधन का भुगतान नहीं होगा.