जयपुर.नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में महापौर पद के निर्वाचन के लिए लोक सूचना बुधवार को जारी कर दी गई. पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दी.
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि लोक सूचना जारी होने के बाद नगर निगम हेरिटेज के महापौर पद के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी डीआईजी स्टाम्प प्रथम प्रतिभा पारीक को बनाया गया है. यहां सहायक रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम युगांतर शर्मा को लगाया गया है. इसी तरह ग्रेटर नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए डीएसओ प्रथम कैलाश यादव को रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम घनश्याम शर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाया गया है. पहले दिन दोनों ही नगर निगम में तीन नामांकन पत्र भी लिए गए है.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़ : दो वर्ष से सहेज कर रखा तालाब में पानी, अब 300 लोगों को मिल रहा रोजगार...
यहां जमा होंगे नामांकन...
हैरिटेज नगर निगम के लिए नामांकन कमरा नंबर 105 नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुख्यालय भवन में 5 नवंबर सुबह 10:30 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक दाखिल किया जा सकता है. ग्रेटर महापौर का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी कमरा नंबर 117 नगर निगम मुख्यालय लाल कोठी में 5 नवंबर को 10:30 बजे से शाम 3:00 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते है. प्रत्याशी के प्रस्तावक भी यह नामांकन दाखिल कर सकते है.