राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुबह जनसुनवाई में की मंत्री से शिकायत, शाम को हो गई कार्रवाई

जयपुर में शुक्रवार को सुबह ही मंत्री रमेश चंद्र मीणा की जनसुनवाई कार्यक्रम में एक पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत की गई. इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई. साथ ही उत्पादों के सैंपल लेने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए.

jaipur news , pcc ramesh meena, रमेश चंद्र मीणा की जनसुनवाई कार्यक्रम, विधिक माप विज्ञान

By

Published : Oct 12, 2019, 8:29 AM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर गंगा जमुना स्थित जेके पेट्रोप पंप पर शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान की टीम पहुंची और 20ml पेट्रोल कम देने पर कार्रवाई भी की. यह कार्रवाई खाद्य मंत्री रमेश चंद्र मीणा के आदेश पर की गई थी.

जयपुर में जनसुनवाई कार्यक्रम में जेके पेट्रोलियम के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई

बता दें कि मानसरोवर गंगा जमुना स्थित जेके पेट्रोलियम पंप पर शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान विभाग की टीम पहुंची. इस दौरान जब टीम वहां पर पहुंची और उन्होंने नोजलों की जांच की. जिसमें उन्होंने पाया कि नोजलों से 20ml कम डिलीवरी दी जा रही है. जिस पर टीम ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत दोनों नोजलों को बंद कर दिया.

वहीं दोबारा से इनका सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए. वहीं टीम ने मिलावट की जांच के लिए सेल्स अधिकारियों को उत्पादों के सैंपल लेने के लिए दिशा-निर्देश भी दे दिए.

यह भी पढ़ें.जयपुर : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, 5 दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में खाद्य मंत्री रमेश चंद्र मीणा द्वारा जनसुनवाई का कार्यक्रम किया जा रहा था. जिसके अंतर्गत शुक्रवार को जनसुनवाई में कुछ लोगों द्वारा जेके पेट्रोलियम पंप के खिलाफ मामला उठाया गया था. जिसकी शिकायत के बाद खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने विधिक बाट माप विज्ञान विभाग टीम को तुरंत ही कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें. जयपुर : लकड़ी के गोदाम में लगी आग, 5 दमकल की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

विभागीय अधिकारियों के अनुसार इसके बाद जब टीम वहां पर जांच करने पहुंची तो टीम ने कार्रवाई की और पाया कि 2 नोजलो में से 20ml कम डिलीवरी दी जा रही थी. जिस पर टीम ने कार्रवाई की और उन्हें सीज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details