जयपुर. राजस्थान में हर दिन कोरोना रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. कोरोना को देखते हुए कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार से बुधवार तक होने वाली जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है. अगले आदेशों तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई स्थगित रखी जाएगी.
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर आज एक दिन में 4108 हो गई है. जयपुर में 1 दिन में 1866 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. ओमीक्रोन केस भी लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी संगठन से जुड़े अपने तमाम कार्यक्रम स्थगित करती जा रही है. पहले प्रशिक्षण शिविर और फिर राजस्थान में इस महीने होने वाले कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें.Gajendra Singh Shekhawat on Punjab election : पंजाब चुनाव में पूरे दमखम से कमल खिलाने को तैयार है भाजपा : शेखावत
इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार से बुधवार तक होने वाली जनसुनवाई को भी स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय की ओर से यह कहा गया है कि अगले आदेशों तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई स्थगित रखी जाएगी. इतना ही नहीं अब तो मंत्रियों ने भी अपने निवास पर लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया है.
मंत्री महेश जोशी समेत कई मंत्रियों ने तो यह संदेश भी जारी करवा दिया है कि बढ़ते कोविड-19 के फैलाव के चलते कोई उनके निवास पर जनसुनवाई के तहत ना पहुंचे. अगर किसी को कोई परेशानी या दिक्कत हो तो वह संबंधित फोन नंबर पर बात कर अपनी समस्या का निदान करवा ले.