राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

होमगार्ड में जल्द भर्ती किए जाएंगे ढाई हजार वॉलिंटियर: भजनलाल जाटव - jaipur news

कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने भजन लाल जाटव पहुंचे. वहीं इस सुनवाई में सड़क, पानी, बिजली समेत हर विभाग के मामले आए. वहीं जो मामले मौके पर हल करने वाले थे जाटव ने उनका निस्तारण वहीं किया. उन्होंने कहा कि होमगार्ड विभाग जल्द ही ढाई हजार वॉलिंटियर की भर्ती करेगा.

जनसुनवाई का आयोजन, Public hearing organized in jaipur
कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई

By

Published : Dec 26, 2019, 2:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक होने वाली जनसुनवाई के तहत बुधवार को गृह, रक्षा और नागरिक सुरक्षा मंत्री भजनलाल जाटव ने जनसुनवाई की. जिसमें सड़क, पानी, बिजली समेत हर विभाग के मामले आए.

कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई

जिन समस्याओं का निस्तारण तुरंत हो सकता था, उसके लिए मंत्री भजनलाल जाटव ने तुरंत अधिकारियों को फोन किया. वहीं जो मामले विभागों से संबंधित थे. उन्हें संबंधित विभागों को भिजवा दिया गया. मंत्री भजन लाल जाटव ने कहा, कि प्रदेश में गृह, रक्षा और नागरिक सुरक्षा विभाग जल्द ही 2500 वॉलिंटियर्स की भर्ती करने जा रहा है.

पढ़ेंः कांग्रेसी 1 साल का जश्न मना रहे लेकिन उनके कार्यों की समीक्षा जरूरी: सतीश पूनिया

उन्होंने कहा, कि सरकार की ओर से इस पर मंथन चल रहा है और क्योंकि यह राज्य सरकार की बजट की घोषणा थी. ऐसे में प्राथमिकता के साथ इस घोषणा को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट में इन पदों की घोषणा की थी. जिन्हें पूरा करने के लिए अब सरकार की ओर से प्रयास शुरू हो गए हैं. गुरुवार को हुई जनसुनवाई में मंत्री भजन लाल जाटव के सहयोग के लिए कांग्रेस महासचिव पवन गोदारा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details