राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण का डर, गोविंद सिंह डोटासरा की जनसुनवाई हुई स्थगित - Corona case in Rajasthan

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आखिरकार कोरोना संक्रमण के चलते अपनी कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है. हालांकि, ये फैसला ऐन मौके पर स्थगित किया गया है, जब 3 बजे जनसुनवाई होने वाली थी.

राजस्थान कांग्रेस, Public hearing of Dotasara
डोटासरा की कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई स्थगित

By

Published : Nov 23, 2020, 1:27 PM IST

जयपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण आखिरकार प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव में लगाए गए धौलपुर और भरतपुर के पर्यवेक्षकों मेवाराम जैन और महेंद्रजीत सिंह मालवीय की जगह विधायक रफीक खान और विधायक गोपाल मीणा को लगाया गया है.

प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है कि जयपुर में कोरोनावायरस के प्रभाव के चलते सरकारी गाइडलाइन की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की 23, 24 और 25 नवंबर को होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ता जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, कार्यकर्ताओं को यह जानकारी ऐन वक्त पर दी गई है. जबकि कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान सरकार बीते 3 दिनों से पूरी तरीके से एक्टिव है.

निकाय चुनाव में लगाए गए भरतपुर और धौलपुर के पर्यवेक्षकों को बदला गया

भरतपुर और धौलपुर में पर्यवेक्षक बदले गए

भरतपुर में महेंद्रजीत मालवीय की जगह विधायक गोपाल मीणा और धौलपुर में विधायक मेवाराम जैन की जगह विधायक रफीक खान को पर्यवेक्षक बनाया गया. 12 जिलों में हो रहे 50 निकाय चुनाव में राजस्थान कांग्रेस की ओर से लगाए गए पर्यवेक्षकों में से धौलपुर और भरतपुर के पहले लगाए गए पर्यवेक्षकों की जगह नए पर्यवेक्षक लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें.Corona Positive होने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS में भर्ती, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने वाले रूम में किए गए शिफ्ट

दरअसल, पहले भरतपुर के पर्यवेक्षक के तौर पर विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लगाया गया था. जिनकी जगह विधायक गोपाल मीणा को भरतपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसी तरीके से धौलपुर में पहले विधायक मेवाराम जैन को पर्यवेक्षक बनाया गया था, उनकी जगह भी विधायक रफीक खान को अब धौलपुर की जिम्मेदारी दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details