राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक कार्यक्रमों ने पकड़ी रफ्तार लेकिन PCC पर होने वाली मंत्री जनसुनवाई के शुरू होने का अब भी इंतजार - मंत्री जनसुनवाई के शुरू होने का अब भी इंतजार

कोरोना की तीसरी लहर के कारण धरने, प्रदर्शन और राजनीतिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लग गई थी, लेकिन कोरोना के मामलों में कमी के बाद एक बार फिर राजनीतिक कार्यक्रमों ने रफ्तार पकड़ ली है. लेकिन कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली मंत्री जनसुनवाई के फिर से शुरू होने का अब भी इंतज़ार है.

Public hearing at Rajasthan Congress headquarters
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई

By

Published : Apr 2, 2022, 2:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में अब कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो गया है और इसके कारण लगी पाबंदियां भी लगभग समाप्त हो चुकी है. यही हाल राजनीतिक पार्टियों का भी है. जिन पर रैली, सभा या राजनीतिक कार्यक्रम करने पर लगी पाबंदियां लगभग खत्म हो चुकी है. लेकिन इन पाबंदियों के बीच अब आम जनता को एक ऐसे राजनीतिक कार्यक्रम के दोबारा शुरू होने का इंतजार है जो कहने को तो राजनीतिक हो, लेकिन उसमें जनता को भी सीधा लाभ मिलता हो.

कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर होने वाली मंत्रियों की जनसुनवाई कोरोना के कारण 8 जनवरी को स्थगित कर दी गई थी. लेकिन अब भी उसके दोबारा शुरू होने की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. जबकि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर कई लोग मंत्री जनसुनवाई की आस में अब भी पहुंच जाते हैं. लेकिन पदाधिकारियों के पास ऐसे आस लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे लोगों की फाइल लेकर अपने पास रखने के अलावा कोई रास्ता नहीं होता है.

पढ़ें- 6 अप्रैल से कांग्रेस निकालेगी आजादी की गौरव यात्रा, राजस्थान का 707 किलोमीटर हिस्सा होगा तय...सेवादल ने उठाई जिम्मेदारी

अब तक दो बार शुरू हुई जनसुनवाई: राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर जनसुनवाई (Public hearing at Rajasthan Congress headquarters) की शुरुआत 7 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के समय हुई थी. 7 अक्टूबर 2019 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पहली बार मंत्री जनसुनवाई शुरू हुई थी, जो मार्च 2020 तक चली. लेकिन कोरोना के चलते कांग्रेस पार्टी को मंत्री जनसुनवाई बंद करनी पड़ी जो उसके बाद साल 2020 में जुलाई महीने में हुई राजनीतिक उठापटक के चलते शुरू नहीं हो सकी. इस दौरान गोविंद डोटासरा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.

गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष तो बन गए लेकिन उन्हें भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दोबारा मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम करवाने में डेढ़ साल का समय लग गया. गोविंद सिंह डोटासरा ने 15 दिसम्बर 2021 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर दोबारा मंत्री दरबार के जरिए आम जनता की जनसुनवाई शुरू करवाई. लेकिन इस बार भी कोरोना विलेन बना और कोरोना की लहर के चलते 3 हफ्ते बाद 8 जनवरी को फिर मंत्रियों की जनसुनवाई कार्यक्रम को रोक दिया गया. अब एक बार फिर इस बात का इंतजार हो रहा है कि राजस्थान में कब तीसरी बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री दरबार लगेगा.

11 अप्रैल से फिर शुरू हो सकती है जनसुनवाई:अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि प्रदेश कांग्रेस में होने वाली मंत्री जनसुनवाई कब से दोबारा शुरू होगी. लेकिन बार-बार जन सुनवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस पहुंचने वाले आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा 11 अप्रैल से फिर कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री जन सुनवाई शुरू करवा सकते हैं. हालांकि, इसका अभी आधिकारिक एलान नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details