जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Rajasthan PCC) पर 15 दिंसबर से मंत्री जनसुनवाई करेंगे. पहले दिन 2 बजे से शिक्षामंत्री बीडी कल्ला (Minister BD Kalla)और मंत्री सुखराम विश्नोई संगठन उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और सचिव देशराज के साथ जनसुनवाई करेंगे. पायलट के अध्यक्ष रहते शुरू हुई जनसुनवाई एक बार फिर बुधवार से शुरू होने जा रही है.
फरवरी 2020 में पहले कोविड-19 और फिर राजनीतिक उठापटक के चलते जनसुनवाई बंद हो गई थी. बुधवार 15 दिसंबर से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर से शुरू होने जा रही है. हालांकि रोस्टर के मुताबिक मंत्रियों को 11 से 2 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई करनी थी लेकिन बुधवार 15 दिसंबर को क्योंकि मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है ऐसे में मंत्री परिषद की बैठक के बाद 2 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर यह जन सुनवाई होगी.
पढ़ें- PCC Releases Jansunwai Roster : 15 दिसम्बर से गहलोत के मंत्री देंगे जनता को टाइम, हफ्ते के 3 दिन तय
सप्ताह में 3 दिन सोमवार से बुधवार तक होने वाली जन सुनवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रोस्टर भी जारी कर दिया है. बुधवार 15 दिसंबर से होने वाली जनसुनवाई की शुरुआत 15 अक्टूबर 2019 को सचिन पायलट के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते जन सुनवाई शुरू करने वाले मंत्री बीडी कल्ला ही इस बार भी जनसुनवाई की शुरुआत करेंगे. जिन का साथ देने के लिए मंत्री सुखराम बिश्नोई और संगठन के उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और सचिव देशराज मीणा मौजूद रहेंगे. जन सुनवाई सोमवार से बुधवार तक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक होगी. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से रोस्टर जारी हुआ है वह 15 दिसंबर से 11 जनवरी तक का रोस्टर (Roster of Rajasthan Congress Public Hearing) है जो आगे भी इसी तरीके से जारी रहेगा. रोस्टर के अनुसार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय (Public Hearing in Rajasthan PCC) में जनसुनवाई के लिए एक मंत्री का जन सुनवाई के लिए महीने में एक बार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नंबर आएगा.
पायलट फार्मूला फिर होगा लागू
राजस्थान में राजनीतिक उठापटक हुई तो जनसुनवाई करीब 2 साल तक बंद रही. अब 20 महीने बाद राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सचिन पायलट फार्मूले को लागू किया जाएगा, जिसके तहत जनसुनवाई करने दो से तीन मंत्री दो से तीन पदाधिकारियों के साथ आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता की फरियाद सुनेंगे.
ये जारी हुआ है रोस्टर(Roster of Rajasthan Congress Public Hearing)
बुधवार 15 दिसंबर
मंत्री बीडी कल्ला , सुखराम बिश्नोई जन सुनवाई करेंगे, तो उनके साथ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा और सचिव देशराज मीणा जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे.
सोमवार 20 दिसम्बर
मंत्री शांति धारीवाल ,अर्जुन बामणिया और अशोक चांदना जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ,सचिव जसवंत गुर्जर और प्रतिष्ठा यादव संगठन के पदाधिकारी के के तौर पर साथ रहेंगे.
मंगलवार 21 दिसंबर
मंत्री हेमाराम चौधरी, साले मोहम्मद और मुरारी लाल मीणा जनसुनवाई करेंगे ,जिसमें उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सचिव फूल सिंह होरा और प्रशांत शर्मा उनका सहयोग करेंगे.
बुधवार 22 दिसम्बर
मंत्री परसादी लाल मीणा और सुभाष गर्ग जन सुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. इनके सहयोग के लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन के सचिव जिया उर रहमान पुष्पेंद्र भारद्वाज और राजेंद्र यादव मौजूद रहेंगे.
सोमवार 27 दिसम्बर
मंत्री लालचंद कटारिया भजन लाल जाटव और जाहिदा खान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करेंगे जिनके साथ कांग्रेस महासचिव जी आर खटाणा सचिव ललित यादव और सचिन सरवटे मौजूद रहेंगे.
मंगलवार 28 दिसम्बर
मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ममता भूपेश जनसुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी. इनका सहयोग करने प्रदेश कांग्रेस महासचिव लखन मीणा, महेंद्र खेड़ी और श्रवण पटेल मौजूद रहेंगे.
बुधवार 29 दिसम्बर
मंत्री डॉ महेश जोशी और गोविंद राम मेघवाल प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचेंगे. उनके साथ जनसुनवाई में कांग्रेस संगठन की महासचिव रीटा चौधरी ,राकेश पारीक और सचिव रवि पटेल मौजूद रहेंगे.
सोमवार 3 जनवरी
मंत्री रामलाल जाट और मंत्री टीकाराम जूली जन सुनवाई करने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे. जिनका सहयोग करने के लिए संगठन के महासचिव प्रशांत बैरवा और सचिव सुबह सोलंकी साथ रहेगी.