जयपुर. विष्णु लाटा विद्याधर नगर जोन के बाद मंगलवार को मोती डूंगरी जोन में जन सुनवाई के लिए पहुंचे. लेकिन, यहां नाम मात्र के फरियादी ही पहुंचे. यहां, 68 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 40 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. हालांकि, विद्याधर नगर जोन की तुलना में यहां एक चौथाई प्रकरण ही मिले, जिस पर मेयर ने एमडी जोन को बधाई देते हुए कहा कि शायद यहां जनता को परेशानी ही नहीं है.
महापौर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मोती डूंगरी जोन में जनसुनवाई हुई. यहां तकरीबन आधे घंटे तक महापौर और निगम के आला अधिकारी खाली बैठे रहे. जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए महज 78 आवेदन पत्र वितरित हुए, जिनमें से 68 प्रकरण मेयर के सामने आए. कार्यक्रम में 32 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और 8 खाद्य सुरक्षा के प्रकरणों का निस्तारण मौके से किया गया. वहीं, बचे हुए 28 प्रकरणों के निस्तारण के लिए जोन डीसी को 7 दिन का समय दिया.