जयपुर.राजस्थान सरकार ने मौजूदा खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जन सुनवाई की. इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में आम दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा तादात में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.
खाद्य मंत्री मीणा ने की हाईटेक जनसुनवाई वहीं कांग्रेस कार्यालय में मंत्री रमेश मीणा फरियादियों की समस्याओं का तत्परता के साथ निवारण भी करते हुए नजर आए. समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कंप्यूटर सेटअप भी लगाया गया, जिसमें विभागीय कर्मचारियों ने तुरंत प्रभाव से समस्या का निवारण किया.
यह भी पढ़ें- भाजपा में संतुलन की राजनीति का दौर : सतीश पूनिया, देखें Exclusive Interview
खाद्य विभाग में सुबह 11 बजे जनसुनवाई शुरू हुई है जो 1 बजे तक चली. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, महासचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत एवं सचिव शिवकांत नन्दवाना व डॉ. अजीजुद्दीन आजाद भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-मंत्री भंवरलाल मेघवाल का बड़बोलापन, बोले- CM कहेंगे तो मंडावा में जितवा देंगे कहेंगे तो हरवा देंगे
मंत्री मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी समस्या सामने आ रही है उसे तुरंत फोन पर और अन्य तरीकों से समाधान किया जा रहा है. यदि कोई समस्या 3 से 4 दिनों में समाधान होने की है तो उसका जल्द ही समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पास ज्यादातर समस्या बिजली पानी जैसे मुद्दों की आ रही है जिन्हे गंभीरता से लिया जा रहा है. राशन सामग्री नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री का कहना था कि यह जयपुर के 23 वादों की ही समस्या है जिसका जल्द ही निराकरण कर दिया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान को किया याद
कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने जन सुनवाई शुरू करने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.