राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के अहंकार और दुष्प्रचार को जनता ने पंचायती राज चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया है : CM गहलोत - gehlot on bjp

राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनावों (Rajasthan Panchayati Raj Election) के नतीजों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि पिछले एक साल से भाजपा के केन्द्रीय मंत्री और स्थानीय नेता लगातार मेरे खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. भाजपा के मुख्यमंत्री पद के 6 दावेदारों ने बिना तर्कों और तथ्यों के मेरे साथ, प्रदेश सरकार के खिलाफ बयानबाजी की. मैंने कभी इनका जवाब नहीं दिया, लेकिन आज जनता ने मुंहतोड़ जवाब देकर इनका मुंह बंद कर दिया है.

cm gehlot on bjp
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना...

By

Published : Sep 6, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा के नेता जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बजाय अनर्गल बयानबाजी करते हैं. भाजपा के नेता समझ नहीं रहे हैं कि उनकी नकारात्मक राजनीति को जनता ने खारिज कर दिया है. इसके साथ प्रदेश सरकार के कोविड प्रबंधन, जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन का स्वागत किया है.

गहलोत ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद देकर बड़ा जनादेश दिया है और गांवों की सरकार से बीजेपी का सफाया कर दिया है. इन चुनाव परिणामों में किसानों और ग्रामीण जनता का भाजपा के प्रति गुस्सा स्पष्ट तौर पर दिखाई दिया है. इन चुनावों में भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों तक ने प्रचार किया, लेकिन जनता इनके झूठ और दुष्प्रचार में नहीं आई. प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे सुशासन पर जनता ने मुहर लगाई है और 2023 में पुन: कांग्रेस की सरकार बनाने का रास्ता भी जनता ने तय कर दिया है.

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को 32 महीने हो गए हैं, लेकिन यहां कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है. यहां हुए हर चुनाव में जनता ने कांग्रेस का साथ दिया है. विधानसभा उपचुनाव, नगरीय निकायों और पंचायतीराज चुनावों में जनता ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है, साथ ही भाजपा को स्पष्ट संदेश दिया है कि वो राजस्थान में सरकार में आने के सपने देखना छोड़ दे.

पढ़ें :जिला प्रमुख-प्रधान परिणाम : राजस्थान में 6 जिलों में भाजपा-कांग्रेस के 3-3 जिला प्रमुख...प्रधान में कांग्रेस ने मारी बाजी

राजस्थान की जनता ने प्रदेश सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं को अपना समर्थन दिया है. इसके साथ भाजपा को अहंकार के कारण मुंह की खानी पड़ी है. देश एवं प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि अब आने वाले हर चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि 4 सितंबर को आए नतीजों में 1,564 वॉर्ड में से 670 वॉर्ड्स (42.77%) में कांग्रेस, 551 वॉर्ड्स (35.17%) में भाजपा एवं 371 वॉर्ड्स में निर्दलीयों ने जीत दर्ज की. अधिकांश निर्दलीय भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही हैं.

78 पंचायत समितियों में से 50 पंचायत समितियों में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. भाजपा कांग्रेस के आधे 25 प्रधान ही बना सकी है. इनमें से भी 10 प्रधान महज 1 वोट के अंतर से ही जीते हैं. इसी प्रकार जिला परिषद के 200 वॉर्ड्स में भी कांग्रेस 99 वॉर्ड्स, भाजपा 90 वॉर्ड्स और 11 वॉर्ड्स अन्य ने जीते. 6 में से 4 जिला परिषदों में कांग्रेस को बहुमत मिला. कांग्रेस ने 3 जगहों पर अपने जिला प्रमुख बनाए हैं. गहलोत ने कहा कि कल तक सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगा रही भाजपा ने जयपुर जिला परिषद में हॉर्स ट्रेडिंग का सहारा लेकर अपना जिला प्रमुख बनाया है. यदि कांग्रेस सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भांति सत्ता का दुरुपयोग करती तो ऐसा संभव ही नहीं होता.

पढ़ें :राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

इस हॉर्स ट्रेडिंग में वही लोग शामिल हैं जो पहले भी राजस्थान में सरकार गिराने का कुप्रयास कर चुके हैं. अशोक गहलोत ने जोधपुर की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया है. पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण वो लम्बे समय से जोधपुर नहीं आ पाए, लेकिन जोधपुर की जनता ने अपना पूरा समर्थन कांग्रेस पार्टी को दिया है. जिसके कारण जोधपुर में कांग्रेस के जिला प्रमुख और 12 पंचायत समितियों में प्रधान बने हैं. गहलोत ने सभी विजयी प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details