राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अब दूध भी हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल  और घरेलू गैस के रेट बढ़ने से गड़बड़ाया आमजन का बजट - corona infection

कोरोना की दूसरी लहर के बाद महंगाई आसमान पर है. पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. घरेलू गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं. सरस दूध 2 रुपये महंगा हो चुका है. इस महंगाई की मार आमजन के बजट पर पड़ रही है.

jaipur,  petrol disel,  महंगाई
महंगाई की मार

By

Published : Jul 10, 2021, 2:45 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 3:17 PM IST

जयपुर.कोरोना संक्रमण ने एक तरफ लोगों के रोजगार पर बुरा असर डाला है तो अब महंगाई आमजन की कमर तोड़ रही है. पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरस दूध और खाद्य सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसका असर रसोई पर भी पड़ रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे लगता है कि प्रदेश में पेट्रोल के बाद डीजल के दाम भी जल्द ही 100 का आंकड़ा पार कर जाएंगे. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 110 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं. डीजल के दाम भी यहां 100 रुपये से अधिक हो चुके हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम पर क्या कहते हैं जयपुरवासी

पढ़ें- जयपुर: महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर बन रहे कोरोना के राजनीतिक सुपर स्प्रेडर

राजधानी जयपुर में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. शनिवार को पेट्रोल के दाम में 37 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद जयपुर में पेट्रोल के दाम बढ़कर 107 रुपये 74 पैसे और डीजल के दाम 99 रुपये 02 पैसे हो गए हैं.

लोगों का कहना है कि राज्य और केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर उनकी रसोई और जीवन पर पड़ रहा है. घर का बजट गड़बड़ा गया है. खर्चा लगातार बढ़ता जा रहा है, जबकि आमदनी के स्रोत कम हो गये हैं.

Last Updated : Jul 10, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details