राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में निकाली गई जन जागरूकता रैली, घरों में 'नो मास्क नो एंट्री' के लगाए गए पोस्टर - Public awareness rally held in Jaipur

कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत जयपुर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. जनप्रतिनिधियों ने अलग अंदाज में ढोल बजाकर लोगों को हाथ धोने का तरीका समझाया.

जयपुर की खबर, jaipur news, rajasthan news, राजस्थान हिंदी खबर
जयपुर की खबर, jaipur news, rajasthan news, राजस्थान हिंदी खबर

By

Published : Oct 16, 2020, 8:34 AM IST

जयपुर: कोविड के खिलाफ जन आन्दोलन के अन्तर्गत चलाए जा रहे 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान के तहत गुरूवार को शहर में जगह-जगह रैलियां निकाली गई. मास्क और सैनिटाइजर बांटकर उचित दूरी के लिए समझाइश की गई. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी का जागरूक करने की शपथ भी ली गई. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ धोने का सही तरीका भी सिखाया गया और कई जगह लोगों को मास्क नहीं पहनने पर टोका गया.

शहर में गली-गली जाकर माइक के जरिए लोगों को जागरूक किया गया. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया. झोटवाड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय में कोरोना जन जागरूकता आन्दोलन के तहत कई कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किए गए. सांगानेर क्षेत्र में 46 टीमों द्वारा 900 से अधिक लोगों को कोरोना के नियमों की पालना के लिए सचेत किया गया. यहां साबुन से किस प्रकार हाथ धोना है, इसकी जानकारी दी गई.

पारपंरिक तरीके ढोल बजाकर लोगों को किया गया जागरूक

400 मास्क और 60 सैनिटाइजर बांटे गए

क्षेत्र में 3 रैलियां भी निकाली गई. इसमें अधिक से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी इस कार्य में लिया गया. यहां 400 मास्क और 60 सैनिटाइजर बांटे गए. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड द्वारा विद्यालय से खेतान चैराहे तक जागरूकता निकाली गई. राजकीय प्राथमिक विद्यालय फौजी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झोटवाडा द्वारा वाहनों और घरों पर 'नो मास्क नो एंट्री' के स्टिकर लगाए गए. साथ ही मास्क वितरित किए गए.

यह भी पढे़ं:रजिस्ट्रार के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की मामले में 2 शिक्षक निलंबित, कुलपति आवास के बाहर धरने पर बैठे

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डा की ओर से जन जागरूकता रैली और ढोल के साथ जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया. झोटवाड़ा कल्याण कुंज की एनएसएस छात्राओं द्वारा कांटा चैराहे पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. बिना मास्क वाले वाहन चालकों, राहगीरों को मास्क वितरित किए गए. झोटवाडा क्षेत्र में अलग-अलग 10 जागरूकता रैलियां निकाली गई. जिसमें दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से 15 टीमों ने सैकड़ों लोगों को जागरूक किया.

'नो मास्क नो एंट्री' के लगे पोस्टर

स्काउट्स, व्यापार मण्डल और नगर निगम कार्मिकों का भी सहयोग इस कार्य में लिया गया. यहां 106 घरों में नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए गए. साथ ही 250 से अधिक मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए. हवामहल और मालवीय नगर के विद्यालयों में बार-बार हाथ धोने का प्रदार्शन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details