राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोनाः जयपुर में तिये की बैठक में लोगों को मास्क बांटकर किया गया जागरूक

जयपुर में शुक्रवार को तिये की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें आने वाले लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बैठकर जागरूकता का संदेश दिया गया. वहीं राजस्थान में भी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

Public awareness about corona, राजस्थान सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस को लेकर आमजन जागरूक

By

Published : Mar 20, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. पूरे विश्व में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ है. भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी होने के बाद राजस्थान में भी सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

कोरोना वायरस को लेकर आमजन जागरूक

सरकार की ओर से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर आमजन में भी देखने को मिल रहा है. लोग कोरोना वायरस को लेकर जागरूक हो रहे हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता का संदेश जयपुर के बाईस गोदाम इलाके में एक तिये की बैठक के दौरान देखने को मिला. तिये की बैठक में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बैठकर जागरूकता का संदेश दिया गया. स्वर्गीय गेंदीलाल माली की तिये की बैठक में आए लोगों ने मास्क लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय गेंदीलाल के परिवारजनों ने तिये की बैठक में आए सैकड़ों लोगों को मास्क बांटे और कोरोना वायरस से बचने के लिए अपील की.

पढ़ेंः COVID-19 : 3 पॉजिटिव मामलों के बाद झुंझुनू में दूसरे दिन भी जनता कर्फ्यू, लोग खुद हो रहे घरों में कैद

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश भर के सभी धार्मिक स्थल, पर्यटक स्थल और सार्वजनिक स्थलों को बंद किया गया है. जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित ना हो. वहीं सरकार के साथ ही विभिन्न संगठनों की ओर से भी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details