जयपुर.4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा सुबह जयपुर के 85 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी और इसमें 20352 परीक्षार्थी पंजीकृत है. इसी तरह से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पारी में 2 वर्षीय पीटीईटी परीक्षा होगी. दूसरी पारी में यह परीक्षा 216 परीक्षा केंद्रों पर होगी और इसमें 60144 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
कोविड-19 के कारण परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थी के थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच की गई. परीक्षार्थियों के हाथ भी सैनिटाइज कराए गए. परीक्षा कक्ष में भी बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. जहां पहले 24 परीक्षार्थी एक कक्ष में बैठते थे, अब एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और फोटो पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य किया गया है.