राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 301 केंद्रों पर हो रही PTET परीक्षा, कोरोना गाइडलाइन का किया गया पालन

बीए बीएड, बीएससी बीएड और 2 वर्षीय पीटीईटी परीक्षा का आयोजन बुधवार को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. जयपुर में भी इस परीक्षा के लिए 301 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

पीटीईटी परीक्षा जयपुर,  jaipur latest news,  rajasthan latest hindi news
जयपुर में 301 केंद्रों पर हो रही है पीटीईटी परीक्षा

By

Published : Sep 16, 2020, 11:37 AM IST

जयपुर.4 वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की परीक्षा सुबह जयपुर के 85 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी और इसमें 20352 परीक्षार्थी पंजीकृत है. इसी तरह से दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दूसरी पारी में 2 वर्षीय पीटीईटी परीक्षा होगी. दूसरी पारी में यह परीक्षा 216 परीक्षा केंद्रों पर होगी और इसमें 60144 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.

जयपुर में 301 केंद्रों पर हो रही है पीटीईटी परीक्षा

कोविड-19 के कारण परीक्षा केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थी के थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच की गई. परीक्षार्थियों के हाथ भी सैनिटाइज कराए गए. परीक्षा कक्ष में भी बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है. जहां पहले 24 परीक्षार्थी एक कक्ष में बैठते थे, अब एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और फोटो पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य किया गया है.

पढ़ें:राज्य सरकार ने तबादलों से हटाई रोक, अब 31 अक्टूबर हो सकते हैं तबादले

पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हुई थी और उसकी परीक्षा 20 मार्च तक आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के कारण इस इसकी अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी गई थी, ताकि विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो. पूरे प्रदेश की बात की जाए तो 4 वर्षीय बीए बीएड और बीएससी बीएड पाठ्यक्रम के लिए 690 परीक्षा केंद्रों और 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 1410 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details