जयपुर.आरयू के मनोविज्ञान विभाग में बने मनो वैज्ञानिक परामर्श केंद्र का मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री भवंर सिंह भाटी ने लोकार्पण किया. इस केंद्र से युवाओं को चिंता, अवसाद, तनाव की जल्दी पहचान और उनके उपचार के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इसको शुरू किया गया है.
बता दें कि केंद्र पर पहले रजिस्ट्रेशन होगा, जिसके बाद एक पेपर पर छोटा एग्जाम होगा. बाद में काउंसलिंग तय करेगी कि क्या व्यक्ति को थेरेपी की जरूरत है या नहीं. भाटी ने कहा आजकल युवाओं में शिक्षा को लेकर तनाव देखने को मिलता है. परीक्षा से पहले स्टूडेंट में अक्सर तनाव देखा जाता है. उन स्टूडेंट्स के लिए भी यह केंद्र लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ेंः कोरोना का असर: हांगकांग jewellery show की तारीख में बदलाव, करीब 300 करोड़ अधर में