राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चीनी समान का बहिष्कार कर चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला, शहीद जवानों के सम्मान में लगाए जयकारे - jaipur news in hindi

चीन की ओर से भारतीय सैनिकों पर हमला करने के बाद से पूरे देश में लोग चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में जयपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सैनिकों के हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चीनी समान का बहिष्कार कर, चीन निर्मित सामानों और चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया.

jaipur news, jaipur news in hindi
चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jun 20, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 10:33 AM IST

जयपुर. देश की सीमा पर चीन के सैनिकों की ओर से भारतीय सैनिकों पर हमला करने पर देश में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सहित पूरे देश में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. जयपुर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी सैनिकों के हमले के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया.

जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्य्क्ष एवं भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीनी समान का बहिष्कार कर, चीन निर्मित सामानों और चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. यह विरोध प्रदर्शन मालवीय नगर के सेक्टर-9 चौराहे पर किया गया. सुमन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं देश के शहीद वीर सपूतों के सम्मान में जयकारे लगाए.

सभी कार्यकर्ताओं ने आगे से कभी भी चाइनीज समान का प्रयोग नहीं करने का संकल्प भी लिया. सुमन शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वीर जवानों को चीन के धोखे के कारण शहीद होना पड़ा. यह भारतीय सेना का पराक्रम ही था कि लड़ते हुए चीन के दोगुने सैनिकों को मार गिराया. ऐसे जांबाज देश के सपूतों और उनके परिवार के प्रति देशवासियों को गर्व है.

पढ़ें:बीजेपी का एक वोट खारिज होने पर गुलाबचंद कटारिया बोले- प्रशिक्षण में कमी नहीं, कई बार सारे लोग होशियार नहीं होते

सुमन शर्मा ने कहा कि चीन की नीयत में हमेशा से ही भारत के साथ धोखा रहा है. अब वक्त आ गया है कि चीन को कड़ा जबाब दिया जाए. भाजपा के सभी लोग चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लें और सभी लोगों से अपील है कि चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करें. चीन निर्मित समान का बहिष्कार कर अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना होगा. यही वीर सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

भरतपुर: स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला, जलाई चीनी सामान की होली

डीग की लोहा मंडी मेंस्वदेशी जागरण मंच शाखा की ओर से शुक्रवार को चीन के राष्ट्पति का पुतला फूंका गया और चीनी सामान की होली जलाते हुए उसका बहिष्कार किया गया. साथ ही चीन की सीमा पर लद्दाख में अपनी जान न्योछावर करने वाले भारत माता के वीर सपूतों को भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक मुकेश राजपूत ने कहा कि वीर सपूतों की श्रद्धांजलि तभी मानी जाएगी, जब हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे. जिससे कि चीन की आर्थिक रूप से कमर टूट सके. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details