जयपुर.लॉकडाउन में स्कूलों की ओर से ली जाने वाली फीस का मुद्दा लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावकों से लगातार फीस की मांग कर रहे हैं. वहीं, अभिभावक भी फीस नहीं देने पर अड़े हुए हैं. कई अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल संचालक फीस देने का दबाव बना रहे हैं.
इसी क्रम में रविवार को एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने 'नो स्कूल नो फीस' के नारों के साथ सेंट्रल पार्क में प्रद्शन किया. उनका कहना था कि स्कूल संचालक 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार फीस की मांग कर रहे हैं.
अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन में अभिभावकों के काम-धंधे ठप रहे. इसके साथ ही वे नौकरियों पर भी नहीं जा पा रहे है. इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जिसके चलते वह फीस देने में समर्थ नहीं है. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से उनके पास लगातार फोन कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधन कह रहा है कि 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों का सीबीएसई में रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा कराना अनिवार्य है. फीस जमा कराने के लिए 10 अगस्त की तारीख अंतिम तारीख तय की गई है. अभिभावकों ने कहा कि मीटिंग में निर्णय किया गया है कि जब तक स्कूल बंद रहेंगे, तब तक वह स्कूल में फीस जमा नहीं कराएंगे.