राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सेज भर्ती-2018 में चयनित नर्सों का काली पट्टी बांधकर SMS अस्पताल में प्रदर्शन, जताया रोष - सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में शुक्रवार को नर्सों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. ये सभी नर्से नर्सेज भर्ती-2018 में चयनित थी, जो नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल और पदनाम केंद्र के समान करने की मांग को लेकर नर्सेज ने सांकेतिक प्रदर्शन किया.

jaipur news, जयपुर समाचार
नर्सों का काली पट्टी बांध SMS अस्पताल में प्रदर्शन

By

Published : May 22, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज में नर्सेज भर्ती-2018 में चयनित नर्सेज की नियुक्ति तिथि को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एसएमएस कॉलेज के चिकित्सालय में नर्सेज ने काली पट्टी बांध रोष जताया. वहीं, गांधीवादी तरीके से अपनी मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई.

नर्सों का काली पट्टी बांध SMS अस्पताल में प्रदर्शन

जयपुर जिला अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि नर्सेज भर्ती- 2018 को ना तो नियमित नियुक्ति दी जा रही है और ना ही संविदा का वेतन दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि चयनित नर्सेज की स्पष्ट गाइडलाइंस बनाकर सविदा नर्सेज की नियुक्ति तिथि 29 अप्रैल मानी जाए.

पढ़ें- कांग्रेस ने जानबूझकर बसों के साथ एंबुलेंस रखी, ताकि मेडिकल इमरजेंसी होने पर श्रमिकों को इलाज मिल सकेः जुबैर खान

उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों एवं केंद्र सरकार के समान राजस्थान में नर्सेज का पदनाम, नर्स ग्रैड, प्रथम-सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और नर्स ग्रैड-2 नर्सिंग ऑफिसर किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द हमारी मांगो पर अमल नहीं किया गया तो आंदोलन बड़े स्तर तक किया जाएगा. ये सांकेतिक प्रदर्शन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सुखीराम मीणा और नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी के नेतृत्व में किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details