जयपुर.राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ अबभाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने हल्ला बोला है. सोमवार को जयपुर में प्रदर्शन करते हुए मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा (Protest of Rajasthan BJP Minority Front) प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में मोर्चे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद खान, प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में मोर्चे से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान महिलाओं ने भी कामां और अलवर में महिला और बालिका के साथ हुई दरिंदगी के मामले के दोषियों को पकड़ने की मांग की गई.
गहलोत सरकार पर लगाया अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप : मोती डूंगरी रोड पर कब्रिस्तान की जमीन पर छात्रावास खोले जाने के निर्णय की भी खिलाफत की. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने कहा कि क्या सरकार (Sadiq Khan Alleged Gehlot Government) अल्पसंख्यकों के छात्रावास के लिए जयपुर में कहीं पर भी एक जमीन नहीं दे सकती थी जो कब्रिस्तान की जमीन का उपयोग छात्रावास के लिए किया जा रहा है. खान ने बताया कि बजट घोषणा में जो उर्दू शिक्षकों की भर्ती का वादा किया गया था वह भी अब तक अधूरा है, साथ ही मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सरकार के कोटे से प्रशासनिक अधिकारियों को लगाए जाने के मामले में भी अल्पसंख्यक समाज को महरूम रखा गया.
अलवर बालिका प्रकरण की जांच सीबीआई को दी, लेकिन अब तक नहीं मिली मंजूरी : अलवर बालिका दरिंदगी प्रकरण की जांच के लिए भाजपा की मांग पर गहलोत सरकार ने केंद्र सरकार को सिफारिश का पत्र भेज दिया, लेकिन इतने दिन गुजरने के बाद भी सीबीआई ने इस मामले की जांच के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी और न ही सीबीआई के स्तर पर इसकी जांच शुरू हो पाई. बावजूद इसके, भाजपा अभी दोषियों को पकड़ने की मांग प्रदेश की गहलोत सरकार से कर रही है, जबकि सीबीआई केंद्र सरकार के अधीन आती है.