राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटवारियों ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च, गहलोत सरकार को दी ये चेतावनी - rajasthan news

लंबे समय से अपनी मांगें पूरी नहीं होने के चलते प्रदेश के पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को प्रदेश भर के हजारों पटवारियों ने विधानसभा की ओर कूच किया. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर राजस्व मंडल अजमेर से पैदल मार्च शुरू किया था जो रविवार को जयपुर पहुंचा. वहीं, सोमवार को प्रदेश भर के हजारों पटवारी इस पैदल मार्च में शामिल हुए और अजमेर रोड स्थित 200 फीट बाइपास के पास से उन्होंने विधानसभा की ओर कूच किया. हजारों पटवारी पैदल मार्च करते हुए अजमेर रोड, एलिवेटेड रोड, कमिश्नरेट, चौमूं हाउस सर्किल, राजमहल चौराहा होते हुए सिविल लाइंस फाटक पहुंचेंगे.

protest of patwari sangh in jaipur
गहलोत सरकार को चेतावनी

By

Published : Feb 15, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर.अपनी मांगों को लेकर पटवारियों ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को प्रदेश भर के हजारों पटवारियों ने विधानसभा की ओर कूच किया. पटवारियों के साथ भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा. प्रदेश के पटवारी 3 सूत्री मांग पत्र को लेकर विधानसभा की ओर कूच किया. राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार निमिवाल ने बताया कि पटवारियों के पद को तकनीकी घोषित कर उनकी ग्रैड पे 3600 की जाए, साथ ही 9, 18 और 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की पदोन्नति का वेतनमान दिया जाए.

ग्रैड पे 3600 नही मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन...

उन्होंने कहा कि पहले हुए लिखित समझौते और ज्ञापन का निस्तारण किया जाए. तीन मांगों को लेकर पटवारियों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और पिछले 14 महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. एक फरवरी को प्रदेश के पटवारी सभी सरकारी व्हाट्सएप और सोशल ग्रुप से लेफ्ट हो चुके हैं, जिससे योजनाओं की क्रियाविति में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार की ओर से पटवारी को सूचना भी देरी से मिल रही है और जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 8 फरवरी को पटवारी 'लाल बस्ता सड़क पर' संभाग स्तरीय रैली भी निकाल चुके हैं. कलेक्टर को भी मुख्यमंत्री कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है.

पढ़ें :आबादी क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को लेकर मानवाधिकार आयोग सख्त...15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश

राजेंद्र निमिवाल ने कहा कि राजस्व मंडल अजमेर से भी हमें लेकर व्यवहार सही नहीं रहा, इसलिए आज इस पैदल मार्च में हजारों पटवारी शामिल हैं. इनमें महिला पटवारी भी शामिल हैं और यह सभी पटवारी अपने बच्चों के साथ पैदल मार्च में शामिल होने आए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारियों के चेहरे पर आ रहा पसीना सरकार की सत्ता हिला सकता है. आंदोलन के बावजूद भी सरकार जाग नहीं रही. पटवारियों ने क्रॉप कटिंग का बहिष्कार भी किया हुआ है एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी बनने की कोशिश कर रही है, जबकि दूसरी तरफ क्रॉप कटिंग नहीं होने से किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिल पा रहा. क्रॉप क्लेम नहीं मिलने से किसान परेशान हो रहा है, कहीं ना कहीं किसी तरह से पटवारियों का किसानों से वास्ता पड़ता रहता है. इसके बावजूद भी पटवारियों की सुनवाई नहीं हो रही. निमिवाल ने कहा कि आजादी के बाद आज तक पटवारियों सौ फीसदी पद नहीं भरे गए.

पटवारियों ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च...

राजस्थान पटवार संघ के जयपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र कविया ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी और असंवेदनहींनता के खिलाफ यह पटवारियों का आंदोलन है. जब तक ग्रैड पे 3600 नहीं मिलती है तब तक पटवारियों का आंदोलन जारी रहेगा और जब तक मांगे पूरी नहीं होती पटवारी यहीं जयपुर में रहकर आंदोलन करेंगे. पैदल मार्च में हजारों पटवारी शामिल हुए और एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक को भी रोका गया. पूरी एलिवेटेड रोड पर पटवारी ही पटवारी नजर आ गए थे. रैली में पटवारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. रैली को देखते हुए कई जगह ट्रैफिक को रोका गया और कई जगहों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details