राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे को निजी हाथों सौंपने को लेकर यूनियन का विरोध सप्ताह - जयपुर

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर डीआरएम ऑफिस पर विरोध सप्ताह मनाया. भारत सरकार की ओर से रेलवे को निजी करण के हाथों सौंपने को लेकर यूनियन ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. वहीं रेलवे यूनियन वालों ने रेलवे को प्राइवेट हाथों में ना देने को लेकर अपनी राय रखी.

रेलवे को निजीकरण के हाथों सौंपने को लेकर यूनियन का विरोध सप्ताह

By

Published : Jul 1, 2019, 8:21 PM IST

जयपुर.नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर विरोध सप्ताह मनाया. भारत सरकार की ओर से रेलवे को निजीकरण और नगरीकरण करने के विरोध में कर्मचारी यूनियन ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय और जयपुर मंडल सहित हर यूनिट एरिया पर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया.

भारत सरकार ने स्पष्ट किया था कि 100 दिन में रेलवे के उत्पादन यूनिट को निजी करण- निगमीकरण ने किया जाएगा. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन ने तय किया कि रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे. जिसके चलते सोमवार को यूनियन ने रेलवे के हर क्षेत्र में जाकर जागरूक करने का काम किया.

रेलवे को निजीकरण के हाथों सौंपने को लेकर यूनियन का विरोध सप्ताह

यूनियन रेल को ठेके पर नहीं देने देगी क्योंकि यूनियन के महामंत्री आर के सिंह का कहना है कि रेलगाड़ी आम आदमी का एक सस्ता ट्रांसपोर्ट साधन है. ऐसे में रेलवे को उद्योगपतियों के हाथ में जाने से देश की जनता पर भार बढ़ जाएगा. साथ ही रेलवे कर्मचारी यूनियन सरकार के उन कामों में साथ है, जो राजस्थान को नई रेलगाड़ी देने की बात करें. रेलगाड़ियों में कोच बढ़ाने की बात करें. जिससे आमजन को सरल सुगम साधन बढ़ें

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details