जयपुर. विरोध-प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जयपुर देहात उत्तर भाजपा इकाई की बैठक हुई विधायक और जिला अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने इस बैठक के जरिए 23 अगस्त को होने वाले विरोध-प्रदर्शन के लिए सभी मंडल और जिला पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर 23 अगस्त को 3 हजार से भी अधिक भाजपा कार्यकर्ता इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल होंगे और प्रदेश की गहलोत सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अगर नहीं चेती तो हम इसे जनआंदोलन भी बनाने का काम करेंगे.