जयपुर. शहर में पिछले 3 दिन से लगातार हो रहे कांवड़ियों पर हमले और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के विरोध में बजरंग दल ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बुधवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गहलोत सरकार और विधायक अमीन कागजी मुर्दाबाद के नारे लगाए. साथ ही पैदा किए जा रहे इस भय के माहौल के विरोध में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जमा होने शुरू हुए. बारिश के कारण कार्यकर्ताओं को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन जैसे ही बारिश रुकी तो काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर जमा हो गए. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर गहलोत सरकार और विधयाक अमीन कागजी मुर्दाबाद के नारे लगाए.
पढ़ें: जयपुर में कश्मीरी विद्यार्थियों से ईटीवी भारत की खास-बातचीत
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुताबिक जयपुर शहर और आस-पास के क्षेत्र से कावड़िया प्रसिद्ध तीर्थ गलता पीठ से पवित्र जल लेकर कांवड़ यात्रा के रूप में धूमधाम से विभिन्न मार्गों से होकर गुजरते हैं और शिवालय में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.