जयपुर. राजस्थान के हजारों बेरोजगार बीते चार साल से स्टेनोग्राफर भर्ती (Stenographer Recruitment) पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस भर्ती का परिणाम जल्द जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को बेरोजगारों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Protest In Jaipur Rajasthan) किया.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2019 में स्टेनोग्राफर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी. लेकिन ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नए प्रावधान लागू होने के कारण 2020 में इसके आवेदन दुबारा भरे गए. 26 अगस्त से बोर्ड ने स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन लेने शुरू किए. इसके बाद 21 मार्च 2021 को स्टेनोग्राफर के 1,211 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसका परिणाम पिछले दिनों जारी करके दूसरे चरण की परीक्षा आयोजित की गई. लेकिन अभी तक प्रदेश के हजारों बेरोजगार इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने की राह देख रहे हैं.