जयपुर.राजधानी में रविवार को ट्रांसपोर्ट सेवा बाधित रहेगी. दरअसल, यहां सीएए और एनआरसी के विरोध में कई समुदायों की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जाना है. इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव प्रभावित होने की आशंका के चलते जयपुर पुलिस कमिश्नर ने संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
रविवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में होगा प्रदर्शन वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से जयपुर मेट्रो का संचालन भीसुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक नहीं होगा. इसके साथ ही जेसीटीएसएल प्रशासन ने भी रविवार को लो फ्लोर बसों के संचालन बंद किए जाने के लिए आदेश जारी किया है. विरोध प्रदर्शन उग्र होने की आशंका के चलते मेट्रो और लो फ्लोर के संचालन को बंद किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर: चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संस्थाओं की ओर से सुबह 11 बजे राजधानी में शांति मार्च निकाला जाएगा. इससे पहले मुस्लिम समुदाय ओर से सुबह 10 बजे मोती डूंगरी रोड स्थित मुसाफिर खाना पर नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में सभा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद ये सभा अल्बर्ट हॉल से शुरू होने वाली रैली में शामिल होगी. ऐसे में पब्लिक प्रॉपर्टी का कोई नुकसान ना हो, इसके लिए मेट्रो और लो फ्लोर बसों का संचालन बंद किया गया है.