राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'नो स्कूल नो फीस' की मांग को लेकर शिक्षा संकुल पर अभिभावकों का प्रदर्शन

जयपुर में अभिभावकों ने रविवार को अभिभावक एकता रैली निकालने का निर्णय किया था. अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक शिक्षा संकुल पर जमा हुए. उन्होंने हाथों में नारे लिखी तख्तियां और पोस्टर लिया हुआ था. लेकिन पुलिस ने रैली पर रोक लगा दी. अभिभावकों की मांग थी कि जब तक स्कूल नहीं खुल जाती तब तक स्कूल संचालक बच्चों की फीस माफ करें.

अभिभावक एकता रैली,  jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  नो स्कूल नो फीस,  जयपुर में अभिभावकों का प्रदर्शन, जयपुर में एकता रैली,  Protest in Jaipur
'नो स्कूल नो फीस' की मांग

By

Published : Aug 16, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर.'नो स्कूल नो फीस' की मांग को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन लगातार हो रहा है. रविवार को संयुक्त अभिभावक समिति जयपुर के बैनर तले अभिभावक शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक 'अभिभावक एकता रैली' भी निकालने वाले थे, लेकिन प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण पुलिस ने उन्हें रैली नहीं निकालने दी. हालांकि शिक्षा संकुल पर अभिभावकों ने प्रदर्शन जरूर किया.

अनुमति न होने पर पुलिस ने नहीं निकालने दी रैली

संयुक्त अभिभावक समिति जयपुर की ओर से अभिभावक पिछले कई महीनों से लगातार नो स्कूल नो फीस की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिभावकों ने जयपुर के कई नामी स्कूलों के बाहर फीस माफी को लेकर प्रदर्शन भी किया. समिति ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के केंद्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा. वहीं राजस्थान के शिक्षा मंत्री को भी कई बार ज्ञापन दिया इसके बावजूद भी अभिभावकों की मांग नहीं मानी गई.

पढ़ें-जयपुर: तेज रफ्तार पिकअप ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 2 की मौत

इस बात का लेकर अभिभावकों में रोष था कि इतने प्रदर्शन और आग्रह करने के बाद भी सरकार उनकी मांगों के तरफ ध्यान नहीं दे रही है. अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल संचालक सरकार के आदेश के बावजूद भी अभिभावकों को डरा धमका कर फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं. यहां तक कि कई स्कूल संचालक बोर्ड परीक्षा में रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी भी दे रहे हैं.

'नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास' की मांग को लेकर अभिभावक शिक्षा संकुल से गांधी सर्किल तक अभिभावक एकता रैली निकालने वाले थे लेकिन जैसे ही पुलिस को रैली की सूचना मिली सीआई मानवेंद्र सिंह और रघुवीर सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शिक्षा संकुल पहुंचे. यहां उन्होंने अभिभावकों से समझाइश की कि उनके पास अनुमति नहीं है, इसलिए वह रैली नहीं निकाल सकते हैं.

पढ़ें-जयपुरः सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

काफी मशक्कत के बाद अभिभावक रैली नहीं निकालने के लिए राजी हुए. पुलिस की ओर से एहतिहात के तौर पर एसटीएफ और अग्नि वर्षा वाहन भी बुला लिए गए थे. समझाइश के बाद पुलिस ने अभिभावकों को वहां से खदेड़ दिया. वहीं अभिभावकों ने पुलिस के इस व्यवहार पर नाराजगी भी जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details