राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में CAA और NRC को लेकर किया विशाल विरोध प्रदर्शन, महिलाएं भी हुईं शामिल - Jaipur news

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर रविवार को जयपुर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया.

जयपुर नागरिकता संशोधन कानून , Jaipur women protest
जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किया गया प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2019, 3:55 AM IST

जयपुर.राजधानी के मुसाफिर खाने के पास नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर रविवार को विशाल विरोध प्रदर्शन में कामकाजी महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची. वहीं, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मनमर्जी नहीं चलेगी और उन्हें यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा. धार्मिक आधार पर भेदभाव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

महिलाओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी संविधान के खिलाफ है. 50 साल पुराने दस्तावेज हम कहां से लेकर आएंगे. कुल मिलाकर वो धर्म की राजनीति कर रहे हैं, जो सही नहीं है. जो भी बिल पास किए हैं, वो सब मुस्लिमों के खिलाफ पास किए हैं.

पढ़ें- CAA के विरोध में कांग्रेस का शांति मार्च, वैभव गहलोत और लालचंद कटारिया ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना

जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव शाइस्ता रिजवी ने कहा कि ये कानून और एनआरसी हमें कबूल नहीं है. इसमें हमारे भी काम को अलग रखा गया है. सरकार अभी हमारे ही लोगों को रोजगार नहीं दे पा रही हैं तो बाहर से लाने वाले लोगों को कहां से रोजगार देगी.

जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में किया गया प्रदर्शन

जयपुर शहर की नाजिमा नासिरा जुबैरी ने कहा कि कि हम संविधान और देश की सुरक्षा चाहते हैं. यह बिल हम मंजूर नहीं करेंगे. लोकतंत्र में जनता का शासन होता है और जनता पर कोई भी कानून थोपा नहीं जा सकता. हमने बहुत सारी चीजें बर्दाश्त की हैं, लेकिन यह कानून हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details