भरतपुर. पंचायतों का परसीमन करने के बाद कुछ पंचायतों को करीब 40 किलोमीटर दूर की पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया. वहीं, विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पंचायतों को नहीं हटाने की मांग की.
दरअसल, रूपवास की कुछ पंचायतों को सेवर पंचायत समिति से हटाकर उच्चैन पंचायत समिति में जोड़ दिया गया है. जिसकी दूरी जो पहले केवल 4 किलोमीटर थी वह अब 40 किलोमीटर कर दी गयी है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी और उनके विकास कार्य भी बंद हो जायेंगे. इन पंचायतों को नहीं हटाने की मांग के लिए सैकड़ों ग्रामीण पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.