राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : पूर्व पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन, की ये मांग - भरतपुर में पंचायत समिति बदलने का विरोध

नदबई विधानसभा क्षेत्र में स्थित पंचायत समिति सेवर की कुछ पंचायतों को उच्चैन में शामिल कर दिया गया है, जो गलत है. हमारी मांग है कि उन पंचायतों का फेरबदल नहीं किया जाए. ये कहना है पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा का, जिनके नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर ऑफिस पर विरोध-प्रदर्शन किया.

rajasthan news, पूर्व पर्यटन मंत्री के नेतृत्व में प्रदर्शन

By

Published : Aug 22, 2019, 7:29 PM IST

भरतपुर. पंचायतों का परसीमन करने के बाद कुछ पंचायतों को करीब 40 किलोमीटर दूर की पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध में गुरुवार को सैकड़ों लोगों ने पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया. वहीं, विरोध-प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पंचायतों को नहीं हटाने की मांग की.

भरतपुर में पंचायत को लेकर सड़कों पर लोग

दरअसल, रूपवास की कुछ पंचायतों को सेवर पंचायत समिति से हटाकर उच्चैन पंचायत समिति में जोड़ दिया गया है. जिसकी दूरी जो पहले केवल 4 किलोमीटर थी वह अब 40 किलोमीटर कर दी गयी है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी और उनके विकास कार्य भी बंद हो जायेंगे. इन पंचायतों को नहीं हटाने की मांग के लिए सैकड़ों ग्रामीण पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें: प्रियंका गांधी पर जन भावना भड़काने का परिवाद दर्ज...आज होगी सुनवाई

इस दौरान पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने बताया कि उनकी नदबई विधानसभा क्षेत्र में स्थित पंचायत समिति सेवर की कुछ पंचायतों को उच्चैन में शामिल कर दिया गया है, जो गलत है. हमारी मांग है कि उन पंचायतों का फेरबदल नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायतों को अलग शिफ्ट करने से लोग काफी नाराज हैं और वे नहीं चाहते कि उनकी पंचायतों को 40 किलोमीटर दूर स्थित उच्चैन पंचायत समिति में शामिल किया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details