राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan : छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन, पूर्व सीएम राजे से मिलने से रोका...

छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिका शिक्षा नि:शुल्क करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से आज सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने मुलाकात की (Minister Rajendra Singh Yadav Meeting with Students) और जल्द उनकी मांगों का निस्तारण करने का भरोसा दिलाया. इससे पहले आज इन विद्यार्थियों का पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात (Police Stopped Students to Meet Vasundhara Raje) का भी कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

Protest for Rajasthan University Student Union Election
प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Dec 6, 2021, 5:05 PM IST

जयपुर. आंदोलन की अगुवाई कर रहे छात्र नेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि आज उनका पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने का कार्यक्रम तय था, लेकिन पुलिस ने उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव की ओर से वार्ता का बुलावा मिला.

विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाया. उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने (Minister Rajendra Singh Yadav Meeting with Students) उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) तक पहुंचा कर जल्द इनका समाधान किया जाएगा.

छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर आंदोलन...

इससे पहले इन विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से कुलपति सचिवालय तक रैली निकाली (Protest for Rajasthan University Student Union Election) और सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने और बालिका शिक्षा निशुल्क करने की मांग दोहराई.

पढ़ें :कोटा में फर्जी आदेश पर KV में छुट्टी : पैरंट्स ने किया ईमेल तो स्कूल में फर्जी आदेश पर छुट्टी कर दी गई, अब कहा- कल से फिर खुलेगा स्कूल

पढ़ें :RU: लॉ सेकंड ईयर के पेपर में एक सवाल में गड़बड़ी, परीक्षार्थियों ने उठाई बोनस अंक की मांग

पढ़ें :RU: स्नातक पाठ्यक्रमों की सीटों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी, लॉ और मैनेजमेंट की सीटें नहीं बढ़ेंगी

पुस्तकालय की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन, छह हिरासत में...

इधर, राजस्थान विश्वविद्यालय में दो साल से बनकर तैयार डिजीटल पुस्तकालय को शुरू करने की मांग को लेकर एनएसयूआई (NSUI Jaipur Protest) ने भी आज विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डिजीटल लाइब्रेरी को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग रखी. इसके साथ ही राजस्थान विश्वविद्यालय के संगठक कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी केंद्रीय पुस्तकालय में प्रवेश की अनुमति देने की भी मांग रखी. इस दौरान उग्र प्रदर्शन करने पर (NSUI six Member Police Custody) पुलिस ने छह कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details