राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - छात्राओं ने किया प्रदर्शन

प्रदेश सहित देश भर में महिलाओं पर दुष्कर्म जैसे हो रहे अत्याचारों का हर जगह विरोध किया जा रहा है. इसी तरह का एक विरोध जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर शनिवार को निजी स्कूल की छात्राओं ने भी किया.

Girls at Jaipur District Collectorate, jaipur news, जयपुर न्यूज
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 7, 2019, 7:54 PM IST

जयपुर. राजधानी में शनिवार को दुष्कर्म जैसे हो रहे अत्याचारों के विरोध में निजी स्कूल की छात्राओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. बता दें कि छात्राओं ने अपने हाथों में महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए नारे लिखी हुई तख्तियां भी थी.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर छात्राओं का प्रदर्शन

वहीं छात्राओं ने स्टोप रेप, वी वांट जस्टिस, नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, बहुत हो गयी नारेबाजी अब चाहिए हमे आजादी जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी. बच्चों के साथ आई टीचरों और छात्राओं ने हैदराबाद में बलात्कारी के साथ हुए एनकाउंटर का समर्थन किया और कहा कि बलात्कारी के साथ ऐसा ही होना चाहिए ताकि उसमें खौफ पैदा हो.

पढ़ेंःजयपुर के शाहपुरा में हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया थाने के बाहर धरना

वहीं स्कूल की डायरेक्टर रितिका राठौड़ ने कहा कि हमारी बेटियां प्रदेश और देश में ही नहीं पूरे विश्व में सुरक्षित होनी चाहिए और हमें मदद नहीं चाहिए, मदद इंसान को कमजोर बनाती है. हमें हमारी बेटियों को मानसिक और शारिरिक से मजबूत बनाना होगा उन्होंने कहा कि में टीचर हूं और नकल करने के लिए मना करती हूं, लेकिन आज में कहती हूं कि यदि जिस तरह से हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर किया है उसी तरह से अन्य पुलिस को भी नकल कर बलात्कारियों का एनकाउंटर करना चाहिए.

पढ़ेंःJDA की बकाया लीज राशि 15 दिनों में जमा नहीं कराने पर होंगे बैंक खाते सीज

इस प्रदर्शन में कक्षा 6 से लेकर 12 तक की छात्राएं शामिल थे. अंकिता लांबा ने कहा कि प्रदर्शन से हम समाज को एक संदेश देना चाहते हैं कि छोटी बच्चियों महिलाओं के साथ जो बलात्कार की घटनाएं हो रही है वह रुकनी चाहिए. पुलिस को भी मजबूत होना चाहिए ताकि वह इस तरह के मामलों में जल्द कार्रवाई करें. अंकिता ने कहा कि हैदराबाद में जो बलात्कारियों का एनकाउंटर किया गया है वह सही है, यदि सालों के बाद आने वाला न्याय एनकाउंटर से जल्दी मिलता है तो सही है. नेहा शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा देश रेप फ्री हो. यहां से जो भी लोग जा रहे हैं वह हमें देखे और संदेश पढ़े ताकि जागरूक हो और देश में कोई बलात्कार न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details