जयपुर. विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर सक्रिय हो रहे हैं. इस क्रम में संविदा पर लगे नर्सेज बुधवार को मानदेय और नियमितीकरण की मांग को लेकर लामबंद (Demand of contractual nurses) हुए. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास का घेराव किया. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री संविदा नर्सेज का ज्ञापन लिए बिना ही विधानसभा के लिए रवाना हो गए. ऐसे में संविदा नर्सेज कर्मियों ने मंत्री के निवास के बाहर धरना दिया.
मानदेय और नियमितीकरण की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे संविदा नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव किया. नर्सिंग कर्मियों ने बताया कि पिछले कई सालों से संविदा नर्सेज संविदा पर अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं. उनका मानदेय महज 7 हजार रुपए है. इसी मानदेय में उन्होंने कोराना जैसी जानलेवा महामारी में भी काम किया है. इसे लेकर बीते महीनों विरोध प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन कर सरकार को चेताया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मानदेय और नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा नर्सेज ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास का किया घेराव
जयपुर में संविदा नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास का घेराव किया. उनकी मांग है कि उनका मानदेय बढ़ाया जाए और उनकी सेवाओं को नियमित किया जाए. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री संविदा नर्सेज का ज्ञापन लिए बिना ही विधानसभा के लिए रवाना हो गए. इसके बाद नर्सेज कर्मियों ने मंत्री के आवास के बाहर धरना (Protest outside health minister home) दिया.
पढ़ें:संविदा नर्सेज ने प्रदर्शन कर मांगी नियमित नियुक्ति, CM के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
उन्होंने चिकित्सा मंत्री के सामने जीएनएम की 6 हजार और एएनएम की 4 हजार भर्ती 2013 और 2018 मेरिट-बोनस से निकाल कर संविदा नर्सेज को नियमित करने की भी मांग (रखी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री संविदा नर्सेज का ज्ञापन लिए बिना ही विधानसभा के लिए रवाना हो गए. ऐसे में संविदा नर्सेज कर्मियों ने मंत्री के निवास के बाहर धरना दिया. उधर, राजस्थान एनएचएम संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी धरने में शामिल हुई. उन्होंने नई भर्ती विज्ञापन बोनस अंक से करने और पद बढ़ोतरी करने की मांग उठाई.