राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Three agricultural laws: तीनों कृषि कानून वापसी के एलान के बाद भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन, 'किसान जीता-अहंकार हारा' के लगे नारे

पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून (Three agricultural laws) वापसी के एलान के बाद भाजपा मुख्यालय के बाहर कुछ युवाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 'किसान जीता-अहंकार हारा' के नारे लगाए गए.

तीनों कृषि कानून , Rajasthan BJP,  protest at state BJP headquarters
भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन

By

Published : Nov 19, 2021, 4:33 PM IST

जयपुर.विवादों में चल रहे तीनों कृषि कानूनों (Three agricultural laws) के वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद राजस्थान भाजपा मुख्यालय के बाहर कुछ युवाओं ने मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा प्रदर्शनकारियों ने 'अहंकार हारा और किसान जीता' के नारे लगाए.

प्रदर्शनकारी किसी किसान संगठन या राजनीतिक संगठन से जुड़े हों ऐसा कोई बैनर या पोस्टर नहीं दिखा, लेकिन हाथ में जो पोस्टर यह प्रदर्शनकारी लेकर चल रहे थे. उसमें केंद्रीय कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए सभी किसान भाइयों को बधाई दी गई. साथ ही किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इन्हीं नारेबाजी के बीच युवाओं ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इसकी जानकारी जब भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिली तब तक भाजपा मुख्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया था.

पढ़ेंपीएम मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के निर्णय का मंत्री शेखावत ने किया स्वागत, कहा- किसानों की खुशहाली ही ध्येय

बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि इस महीने के अंत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया शुरू कर देंगे. भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने पीएम के इस फैसले का स्वागत करते हुए प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details