जयपुर.विवादों में चल रहे तीनों कृषि कानूनों (Three agricultural laws) के वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद राजस्थान भाजपा मुख्यालय के बाहर कुछ युवाओं ने मोदी सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा प्रदर्शनकारियों ने 'अहंकार हारा और किसान जीता' के नारे लगाए.
प्रदर्शनकारी किसी किसान संगठन या राजनीतिक संगठन से जुड़े हों ऐसा कोई बैनर या पोस्टर नहीं दिखा, लेकिन हाथ में जो पोस्टर यह प्रदर्शनकारी लेकर चल रहे थे. उसमें केंद्रीय कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए सभी किसान भाइयों को बधाई दी गई. साथ ही किसान मजदूर एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. इन्हीं नारेबाजी के बीच युवाओं ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद के नारे लगाए. हालांकि इसकी जानकारी जब भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिली तब तक भाजपा मुख्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया था.