जयपुर.स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर युवा हल्ला बोल के बैनर तले अभ्यार्थीयों का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है. राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे अभ्यार्थीयों के समर्थन में कई शिक्षक संगठन भी आए है.
इस दौरान अभियर्थियों ने मांग की है कि परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया जाए. साथ ही पदों को 5 हजार से 10 हजार किया जाए. वहीं बाहरी राज्यों के कोटे को भी कम किया जाए. अभ्यार्थीयों ने कहा कि जब तक तिथि नहीं बढ़ाई जाती तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि अभ्यार्थीयों को निजी कोचिंग संस्थाओं की ओर से भड़काया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री, एसडीएम और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.