जयपुर.प्रदेश भर में उदयपुर के कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड का विरोध बदस्तूर जारी है. शनिवार को एक दर्जन के करीब शहरों में बंद के बाद रविवार को जयपुर में एक बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. प्रदर्शन के बाद मौन जुलूस भी निकाला (Silent procession against Udaipur murder in Jaipur) जाएगा. दावा किया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में 1 लाख लोग जुटेंगे. इस प्रदर्शन के बाद सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया जाएगा. इस सिलसिले में बीते दिनों विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मंत्री सुरेश उपाध्याय ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी भी दी थी.
प्रदर्शन का बदला गया स्थान:3 जुलाई को होने वाले हिंदू समाज के प्रदर्शन की पहले बड़ी चौपड़ जगह तय की गई थी, पर जयपुर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगी होने के कारण प्रदर्शन को चारदीवारी के बाहर आयोजित करने की अनुमति प्रशासन से मिली. अब यह प्रदर्शन स्टेच्यू सर्किल पर होगा, जिसमें बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल होंगे. हजारों लोगों के लिहाज से बड़ी चौपड़ से स्थान स्टेचू सर्किल के रूप में बदल दिया गया. 30 जून को जयपुर बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने दावा किया था. राजस्थान में उदयपुर की घटना को लेकर कितना आक्रोश है. VHP ने मांग की थी कि जिस प्रकार की यह घटना है, उस पर एनआईए को सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए. वहीं स्थान परिवर्तन को लेकर विहिप ने कहा कि जगह छोटी पड़ने के कारण इसमें तब्दीली की गई है.