जयपुर. नागरिकता संशोधन विधेयक को रोकने के लिए बुधवार को राजधानी जयपुर में एसडीपीआई (सोशल ड्रेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया) संस्था के बैनर तले अलग-अलग संस्थाओं के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और इस विधेयक को रोकने की मांग की. विभिन्न संस्थाओं के जिम्मेदारों के साथ-साथ आम लोगों ने यहां राजधानी में एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने के बाहर प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोग अपने हाथों में तख्तियां और झंडे भी लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां पर विधेयक को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी केंद्र सरकार को अलग-अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों की ओर से दी गई. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए महिला संस्थाओं की कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में पहुंची. यह प्रदर्शन के दौरान एक ही मांग की गई कि इस विधेयक को किसी भी तरीके से रोका जाए वरना आने वाले समय में हिंदुस्तान के टुकड़े हो सकते हैं.