राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन - जयपुर लेटेस्ट न्यूज

जहां एक ओर लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास हो चुका है. वहीं दूसरी ओर इस बिल का विरोध भी राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किया जा रहा है. इस विधेयक को रोकने की सिफारिश केंद्र सरकार से की जा रही है.

नागरिकता संसोधन बिल का विरोध, CAB related news, protest against citizenship amendment bill, jaipur latest hindi news, jauipur news, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, जयपुर ताजा हिंदी न्यूज
नागरिकता संसोधन बिल का विरोध, CAB related news, protest against citizenship amendment bill, jaipur latest hindi news, jauipur news, जयपुर लेटेस्ट न्यूज, जयपुर ताजा हिंदी न्यूज

By

Published : Dec 11, 2019, 9:39 PM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन विधेयक को रोकने के लिए बुधवार को राजधानी जयपुर में एसडीपीआई (सोशल ड्रेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया) संस्था के बैनर तले अलग-अलग संस्थाओं के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और इस विधेयक को रोकने की मांग की. विभिन्न संस्थाओं के जिम्मेदारों के साथ-साथ आम लोगों ने यहां राजधानी में एमडी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने के बाहर प्रदर्शन किया.

नागरिकता संशोधन संशोधन बिल के विरोध में प्रदर्शन

इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोग अपने हाथों में तख्तियां और झंडे भी लेकर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां पर विधेयक को वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी केंद्र सरकार को अलग-अलग संस्थाओं के पदाधिकारियों की ओर से दी गई. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए महिला संस्थाओं की कार्यकर्ता की बड़ी संख्या में पहुंची. यह प्रदर्शन के दौरान एक ही मांग की गई कि इस विधेयक को किसी भी तरीके से रोका जाए वरना आने वाले समय में हिंदुस्तान के टुकड़े हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में प्याज की बंपर आवक से कहीं खुशी, कहीं गम...देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट

एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव अशफाक हुसैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस विधेयक से हमारे देश का लोकतंत्र खत्म हो रहा है. यह विधेयक पहले भी लागू हुआ था, लेकिन इसमें जिस तरीके से बदलाव किए गए वह किसी भी सूरत में हमें मंजूर नहीं है. हुसैन के अनुसार यदि यह बिल लागू होता है, तो देश में लड़ाई झगड़े की स्थिति भी पैदा हो सकती है. उनका कहना है कि हम सरकार से यह मांग करते हैं कि इस बिल को लागू नहीं होने दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details