जयपुर. सेवानिवृत्त शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एनएल मीणा के खिलाफ (Protest Against Secretary of Higher Education Department in Jaipur) मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों ने धरना देकर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.
दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हुई है. जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी डेट ऑफ एलिजिबलिटी के आधार पर प्रमोशन दिया गया है. इस प्रक्रिया की जांच के लिए सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही उच्च शिक्षा सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे.