राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Teachers Strike in Jaipur : RU टीचर्स ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा, कुलपति सचिवालय के बाहर बैठे धरने पर - ETV Bharat Rajasthan News

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एनएल मीणा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों ने शुक्रवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के बाहर (Teachers Strike in Jaipur) धरना दिया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. यह पूरा मामला सेवानिवृत्त शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक के लिए लिखे गए एक पत्र से जुड़ा है.

Teachers Strike in Jaipur
राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों का धरना

By

Published : Dec 24, 2021, 5:45 PM IST

जयपुर. सेवानिवृत्त शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पर रोक को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एनएल मीणा के खिलाफ (Protest Against Secretary of Higher Education Department in Jaipur) मोर्चा खोल दिया है. शिक्षकों ने धरना देकर इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.

दरअसल, पिछले दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हुई है. जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी डेट ऑफ एलिजिबलिटी के आधार पर प्रमोशन दिया गया है. इस प्रक्रिया की जांच के लिए सरकार द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया, लेकिन कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले ही उच्च शिक्षा सचिव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर सेवानिवृत्त शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें :राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग : मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले युवाओं को पुलिस ने शहीद स्मारक पर रोका...

पढ़ें :Special meeting of Senate in RU: कुल 1,53,062 उपाधियों के ग्रेस पारित, दीक्षांत समारोह 8 जनवरी को

ऑल राजस्थान विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शुक्रवार को शिक्षकों ने धरना दिया (Strike of Rajasthan University Teachers) और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एनएल मीणा के फैसले का विरोध करते हुए इस पत्र को वापस लेने की मांग की. अध्यक्ष बीडी रावत का कहना है कि विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्था है और सरकार सीधे विश्वविद्यालय को निर्देश नहीं दे सकती है. उन्होंने कहा कि यह पत्र विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर हमला है. इसलिए इस पत्र को वापस लिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details