जयपुर. देश की राजधानी के बाद प्रदेश की राजधानी में भी CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. एक तरफ दिल्ली के शाहीन बाग में 50 दिनों से धरना चल रहा है, तो वहीं जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रही धरने को भी शाहीन बाग नाम दिया गया. लेकिन इसकी आपत्ति कई संगठनों ने जताई है, उसके बाद इस पोस्टरों को वहां से हटा दिया गया है. लेकिन कई संगठनों ने महिलाओ की ओर से किए जा रहे इस प्रोटेस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
ऐसे में कई संगठनों के पदाधिकारी पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे और कमिश्नरेट के सामने ही शहीद स्मारक पर चल रहे धरना का विरोध जताया. वहां लोगों ने शाहीन बाग की घटना को जयपुर में दोहराने के पोस्टरों का पहले विरोध किया और फिर धरने को गलत बताया. इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर अजयपाल लांबा और डीसीपी साउथ योगेश दाधीच से मुलाकात कर विवादित पोस्टर हटाने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पोस्टर को हटवा दिए.