राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mehangai Hatao Rally : रैली स्थगित का सुझाव देना पड़ गया भारी, ज्योति खंडेलवाल का कांग्रेस मुख्यालय में हुआ विरोध - EX Mayor Jyoti Khandelwal on Mehangai Hatao Rally

सोनिया गांधी से रैली स्थगित करने की मांग करने वाली ज्योति खंडेलवाल (protest of Jyoti Khandelwal for postpone congress rally) का कांग्रेस मुख्यालय (Rajasthan PCC) में विरोध हुआ. कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के संबोधन के दौरान खड़े हो गए और कहा हम रैली के लिए मेहनत कर रहे हैं. स्थगित करने का सुझाव देने वालों को मंच पर जगह दी जा रही है.

Jyoti Khandelwal, PCC Rajasthan
कांग्रेस मुख्यालय पर हंगामा

By

Published : Dec 9, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 1:12 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल को कांग्रेस की 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली (EX Mayor Jyoti Khandelwal on Mehangai Hatao Rally) स्थगित करने का सुझाव सोनिया गांधी को देना भारी पड़ गया. गुरुवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में (Rajasthan Pradesh Congress Headquarter news) हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को जब PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा संबोधित कर रहे थे ,उस समय कांग्रेस कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी अचानक खड़े हो गए. उन्होंने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. जबकि रैली को स्थगित करने मांग करने वाली पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल (protest of Jyoti Khandelwal for postpone congress rally) को मंच पर जगह दी गई है.

यह पूरा वाकया जिस समय हुआ उस समय खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बात रख रहे थे तो वही प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंच पर मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया. कांग्रेस कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी को समझा कर बैठाया गया.

पढ़ें-कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक हुई शुरू

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता से बैठने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर ज्योति खंडेलवाल ने कोई गलती की है तो आप भी अनुशासन भंग करके कोई सही काम नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान के सामने बात रखी गई है. कांग्रेस आलाकमान खुद यहां मौजूद है जो भी कार्रवाई करनी है वह करेंगे, लेकिन किसी को भी इस तरीके से अनुशासन भंग करने की इजाजत नहीं मिलेगी.

कोरोना का हवाला देकर रैली स्थगित करने का दिया सुझाव

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रदेश महासचिव ज्योति खंडेलवाल ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर 12 दिसंबर की रैली स्थगित करने का सुझाव दिया था. ज्योति खंडेलवाल ने चिट्ठी में ​कोरोना और सीडीएस बिपिन रावत के निधन का हवाला देते हुए रैली स्थगित करने की मांग उठाई.

Last Updated : Dec 9, 2021, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details