जयपुर. कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल को कांग्रेस की 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली (EX Mayor Jyoti Khandelwal on Mehangai Hatao Rally) स्थगित करने का सुझाव सोनिया गांधी को देना भारी पड़ गया. गुरुवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में (Rajasthan Pradesh Congress Headquarter news) हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को जब PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा संबोधित कर रहे थे ,उस समय कांग्रेस कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी अचानक खड़े हो गए. उन्होंने कहा की कांग्रेस कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. जबकि रैली को स्थगित करने मांग करने वाली पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल (protest of Jyoti Khandelwal for postpone congress rally) को मंच पर जगह दी गई है.
यह पूरा वाकया जिस समय हुआ उस समय खुद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपनी बात रख रहे थे तो वही प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंच पर मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया. कांग्रेस कार्यकर्ता मित्रोदय गांधी को समझा कर बैठाया गया.
पढ़ें-कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली: जयपुर शहर कांग्रेस की बैठक हुई शुरू