जयपुर. राजधानी की बड़ी चौपड़ स्थित एक धार्मिक स्थल की छत पर अवैध कब्जे के खिलाफ लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है. शहर के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाते हुए धरोहर बचाओ समिति ने माणक चौक थाने में अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने की मांग की गई है. चेतावनी दी है कि यदि अवैध कब्जा न हटाया गया तो शहर की सड़कों पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
धार्मिक स्थल की छत पर अवैध कब्जे का विरोध, दर्ज कराया मुकदमा - illegal occupation on religious place campus
राजधानी जयपुर में एक धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जे (illegal occupation on religious place campus) के मामले में धरोहर बचाओ समिति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. लोगों ने अवैध कब्जा जल्द हटाने की मांग की है.
![धार्मिक स्थल की छत पर अवैध कब्जे का विरोध, दर्ज कराया मुकदमा Protest against illegal occupation on religious place campus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14249358-thumbnail-3x2-dsa-1.jpg)
Protest against illegal occupation on religious place campus
राजधानी की बसावट के दौरान बने एक धार्मिक स्थल को 2 साल पहले ही हाईकोर्ट के फैसले के बाद देवस्थान विभाग ने अपने अंडर में लिया था. धार्मिक परिसर स्थित छत के शिखर पर अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसे लेकर धरोहर बचाओ समिति ने माणक चौक थाने में मुकदमा भी दर्ज (Dharohar bachao samiti filed case) कराया है. धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने कहा कि धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा अपराध है. इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.