जयपुर. प्रदेश भर में संविदा पर काम कर रहे पंचायत सहायकों का संविदा कार्यकाल नहीं बढ़ाने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिसके कारण उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर पंचायत सहायकों में आक्रोश है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में शहीद स्मारक पर गुरुवार को कार्यकाल की अवधि बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत सहायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विद्यार्थी मित्रों ने कहा कि जब तक उनके अनुबंध का समय नहीं बढ़ाया जाता है. तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं पंचायत सहायकों ने सरकार से काम की अवधि बढ़ाने, नियमित करने और मानदेय बढ़ाने की तीन प्रमुख मांग की है.
26 हजार पंचायत सहायकों का कांग्रेस ने नहीं बढ़ाया संविदा कार्यकाल..प्रदर्शन - विरोध प्रदर्शन
राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनर तले विद्यार्थी मित्रों ने जयपुर में शहीद स्मारक पर काम की अवधि बढ़ाने और नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पंचायत सहायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
आपको बता दें कि पिछली भाजपा सरकार ने करीब 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था और हर साल उनका अनुबंध बढ़ाया जाता है. लेकिन कांग्रेस ने इस बार अनुबंध की अवधि नहीं बढ़ाई, जिसके कारण उनके सामने रोजी संकट खड़ा हो गया है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी मित्र पिछले 12 वर्षों से अपनी मांगों को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है. पिछली भाजपा सरकार ने 26 हजार विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक बनाया था. जो पिछले 2 साल से पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे थे और उनको अल्प मानदेय मिल रहा था. इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने अनुबंध अवधि को नहीं बढ़ाया है. 20 मई से प्रदेश के करीब 26 हजार पंचायत सहायक बेरोजगार है.