जयपुर. लंपी स्किन डिजीज से हो रही गोवंश की मौत, प्रदेश में (Bjp march to Rajasthan Assembly) बढ़ते अपराध और बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में भाजपा ने विधानसभा की ओर कूच किया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता और नेता पैदल ही विधानसभा की ओर रवाना हुए, लेकिन 22 गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को गिरफ्तारियां दी.
प्रदर्शन में जयपुर संभाग के जिलों के अलावा भी अन्य जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. विधानसभा कूच से पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर एक बड़ी जनसभा हुई, जिसे पार्टी से जुड़े नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित तमाम वक्ताओं ने मौजूदा गहलोत सरकार को गौ हत्यारी सरकार करार दिया. वहीं पूनिया ने यह तक कह दिया कि अभी श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं और जल्द ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार का श्राद्ध हो जाएगा.
प्रभावित पशुपालकों को दें 50 हजार का मुआवजाःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने (Protest Against Lumpy in Jaipur) कहा कि राजस्थान में जिस प्रकार लंपी के बीच गहलोत सरकार की संवेदनहीनता देखने को मिली है. उससे आम जनता आक्रोशित हैं. पुनिया ने कहा हम विपक्ष के नाते सदन में और सड़क पर भी इस मामले को उठा रहे हैं. सरकार से मांग करते हैं कि इस बीमारी से जिस पशुपालक के गोवंश की मौत हुई है उसे 50000 का मुआवजा दें. पुनिया ने कहा इन मुद्दों को लेकर जयपुर में आंदोलन का आगाज हुआ है. जल्द ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन होंगे.
पढ़ें. रस्सी छुड़ाकर भागी गाय, भाजपा विधायक बोले- गाय सरकार से नाराज हैं
सतीश पूनिया ने कहा गहलोत सरकार केंद्र सरकार से इस बीमारी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करती है, लेकिन मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता को केवल गुमराह कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हरियाणा में स्थानीय प्रदेश सरकारों ने इस रोग से बचाव के लिए बेहतरीन उपाय किए. आरोप लगाया कि राजस्थान की सरकार इसमें नाकाम रही, क्योंकि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की गौ माता के प्रति संवेदनाएं मर चुकी हैं, यह सरकार गौ हत्यारी सरकार है.