राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विद्यालय और देवालय के समीप ना हो मदिरालय...स्थानीय लोगों ने आबकारी विभाग से की मांग

राजधानी जयपुर में स्कूल और मंदिर से 100 मीटर के दायरे खुली शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

protest against excise department, जयपुर खबर

By

Published : Aug 29, 2019, 11:23 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर स्कूल और मंदिर से 100 मीटर के दायरे में खुली शराब की दुकानों को बंद करवाने की मांग को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. राजधानी के सीकर रोड पर कृष्णा नगर में शराब की दुकानों को बंद कर काफी संख्या में महिला पुरुषों ने गुरूवार को आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

नीय लोगों ने आबकारी विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

लोगों का कहना है कि कॉलोनी में स्कूल और मंदिर से 100 मीटर के दायरे में ही शराब की दुकानें खोल दी गई है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिन-रात शराबी शराब के नशे में धुत होकर यहां पड़े रहते हैं. जिससे महिलाओं का आना जाना भी मुश्किल हो रहा है.

वहीं सुबह स्कूल जाने वाली बच्चियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिन में मंदिर में जाते समय महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर आबकारी विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया और शराब माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया.

पढ़ें: लोकसभा आपने उनकों दे दी अब नगरीय निकाय और पंचायत 'पूरी की पूरी' हमें दे दीजिए...कांग्रेस राजस्थान को सुनहरा बना देगी : खाचरियावास

लोगों का कहना है कि मंदिर और स्कूल से 100 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद भी आबकारी विभाग ने यहां पर दुकान खोलने की परमिशन दे दी. लोगों के विरोध के बाद शराब ठेकेदार स्टे होने का हवाला देकर दुकान को हटाने से बचा रहे हैं. वहीं स्थानीय महिलाओं ने शराब ठेकेदार पर भी बदसलूकी का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details